ये टास्क फोर्स विदेशी कंपनियों ( foreign companies ) के प्रदेश में रेड कारपेट बिछा रही हैं जिसके फलस्वरूप हाल ही में एक दिग्गज जर्मन फुटवेयर कंपनी ने अपना प्लांट यूपी के आगरा में शिफ्ट करने का फैसला किया है। विदेशी कंपनियों को अपने यहां लाने की मुहिम के अंतगर्त हाल ही में उत्तर प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने यूरोपियन कंपनियों के उद्योग समूह के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर चर्चा की। इस समूह में 74 सदस्य शामिल थे। इस ग्रुप में इटली, बेल्जियम, डेनमार्क जासे देशों के राजदूत भी शामिल थे ।
उत्तर प्रदेश में काम क्यों करना चाहिए के सवाल पर मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का कहना है कि चीन से शिफ्ट होने वाली कंपनियों को राज्य सरकार वर्ल्ड लेवल की सुविधा उपलब्ध करायेगी। ग्रेटर नोएडा के नजदीक हवाई अड्डा तैयार हो रहा है। इसकी वजह से हवाई यातायात आसान होगा। इसके अलावा सरकार राज्य में बिजली, वेयरहाउसिंग, लॉजिस्टिक्स, फार्मा, औद्योगिक पार्क ( Industrial park ), फूड प्रोसेसिंग जैसे क्षेत्रो में बड़े सुधार कर रही है।