scriptCorona Era में राज्य सरकारों का शराब पर Corona Cess लगाना पड़ा उल्टा, जानिए कितनी कम हो गई बिक्री | CIABC report state's heavy corona cess halts liquor sales | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

Corona Era में राज्य सरकारों का शराब पर Corona Cess लगाना पड़ा उल्टा, जानिए कितनी कम हो गई बिक्री

The Confederation of Indian Alcoholic Beverages की रिपोर्ट के अनुसार Cess बढ़ाने से नहीं बढ़ा Revenue
CIABC ने Cess बढ़ाने वाले राज्यों को तीन कैटेगिरी में बांटा था, तीसरी कैटेगिरी में 59 फीसदी की गिरावट

Aug 03, 2020 / 09:46 am

Saurabh Sharma

CIABC report state's heavy corona cess halts liquor sales

CIABC report state’s heavy corona cess halts liquor sales

नई दिल्ली। राज्यों सरकारों की ओर से कोरोना काल में अपने राजस्व को बढ़ाने के लिए जो कोरोना सेस ( Corona Cess on liquor ) लगाया था, उसका कोई फायदा नहीं हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार इस सेस ( Corona Cess ) की वजह से देश के कई राज्यों में शराब की बिेक्री ( Liquor Sales Decreased ) 50 फीसदी से ज्यादा कम हो गई है। जिसकी वजह से राज्यों को राजस्व ( States Revenue ) भी कम मिला है। आइउ आपको भी बताते हैं कि आखिर किस तरह की रिपोर्ट सामने आई है।

यह भी पढ़ेंः- Bytedance को US President से राहत, 15 सितंबर Deal Final करने की मिली मोहलत

शराब की बिक्री में 50 फीसदी की कमी
द कंफेडेरेशन ऑफ इंडियन अल्कोहोलिक बीवेरेज की रिपोर्ट के अनुसार राजस्व बढ़ाने के लिए भारी मात्रा में कोरोना सेस लगाने वाले राज्यों में शराब की बिक्री में आधे से अधिक गिरावट आई है। सीआईएबीसी की ओर से जारी की रिपोर्ट के मुताबिक लॉकडाउन के कारण राजस्व घाटे को पूरा करने के लिए शराब की बिक्री पर भारी कर के जरिए कमाई का विभिन्न राज्य सरकारों का विचार उल्टा पड़ गया है।

यह भी पढ़ेंः- ITR से लेकर Vivad Se Vishwas Scheme तक की आगे खिसकी Last Date, देखिए पूरी लिस्ट

कुछ ऐसी आई है रिपोर्ट
सीआईएबीसी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जिन राज्यों ने कोई कोरोना सेस नहीं लगाया या फिर कम किया गया यानी 0 से 15 फीसदी तक का इजाफा किया गया वहां पर शराब की बिक्री में 16 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं जिन राज्यों ने 50 फीसदी से अधिक कोरोना सेस लगाया गया था, उन राज्यों में शराब की बिक्री में 59 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है। मई और जून के आंकड़ों की तुलना में जब शराब के कारोबार को बंद करने के छह सप्ताह के बाद शराब का व्यापार फिर से खोला गया तो सीआईएबीसी ने तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया है। एक वर्ग में वह राज्य शामिल हैं, जहां कोरोना उपकर 15 फीसदी तक लगाया गया है। दूसरे वर्ग में 15 से 50 फीसदी से वाले राज्य और तीसरे वर्ग में 50 फीसदी से अधिक सेस लगाने वाले राज्यों को शामिल किया गया है।

सेस लगाने से नहीं बढ़ा राजस्व
सीआईएबीसी के महानिदेशक विनोद गिरी के अनुसार साल भर पहले के महीनों के साथ मई और जून के आंकड़ों की तुलना करें तो पहले वर्ग के राज्यों में शराब की बिक्री 16 फीसदी गिर गई, दूसरे वर्ग में 34 फीसदी और तीसरी वर्ग में 59 फीसदी बिक्री कम हुई है। गिरी ने कहा, इससे पता चलता है कि टैक्स बढऩे से सबसे अधिक संभावना है कि पूर्ण रूप से संग्रह में वृद्धि नहीं हुई। वास्तव में जून में जब अनलॉक होना शुरू हुआ तो उन राज्यों में बिक्री में सुधार देखने को मिला, जिनमें कम सेस लगाया गया है।

Hindi News / Business / Economy / Corona Era में राज्य सरकारों का शराब पर Corona Cess लगाना पड़ा उल्टा, जानिए कितनी कम हो गई बिक्री

ट्रेंडिंग वीडियो