वहीं यही हाल नॉन मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भी देखने को मिला है। वहीं चीनी शेयर बाजार की बात करें तो 2008 की आर्थिक मंदी के बाद सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। यानी 12 सालों के निचले स्तर पर आ गया है। आपको बता दें कि जानकारों ने पहले ही चेतावनी दी थी कि पहली तिमाही में चीन की आर्थिक वृद्धि पर कोरोना वायरस के कारण व्यापक असर पड़ेगा और शनिवार को जारी हुआ आंकड़ा इसका पहला उदाहरण है।
यह भी पढ़ेंः- जीडीपी के आंकड़े आने के बाद एफएम ने कहा, कोरोनावायरस चुनौती है पैनिक नहीं
मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पीएमआई ऑल टाइम लो पर
मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर मापने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला इंडिकेटर पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स यानी पीएमआई फरवरी के महीने में 35.7 अंक पर आ गया है। इसका आंकड़ा 50 से ऊपर होना जरूरी है, जो बतलाता है कि सेक्टर में तेजी देखपे को मिल रही है। इससे नीचे जाने का मतलब है गिरावट। जनवरी में यह आंंकड़ा 50 के आसपास था। 2005 यह आंकड़ा रिकॉर्ड होना शुरू हुआ था, उसके बाद से पहली बार चीन का पीएमआई 50 से नीचे आया है।
यह भी पढ़ेंः- मार्च में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, 6 तारीख से पहले निपटा लें अपने सारे काम
नॉन मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का यही हाल
चीन के नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स के अनुसार ऑटो और स्पेशलाइज्ड इक्विपमेंट इंडस्ट्रीज पर इसका सबसे ज्यादा नकारात्मक असर देखने को मिला है, जो नॉन मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में रहा है। फरवरी में नॉन-मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर गिरकर 29.6 हो गया जो जनवरी में 54.1 अंक पर था। चीनी उद्यमों के उत्पादन और संचालन पर इसका बड़ा प्रभाव पड़ा है।