अर्थव्‍यवस्‍था

कैग का खुलासा- अभी तक आसान नहीं हो सका है जीएसटी जमा करने का प्रोसेस

कैग ने संसद में एक रिपोर्ट पेश करते हुए जीएसटी प्रोसेस पर की टिप्पणी
अप्रैल 2018 से दिसंबर 2018 तक जीएसटी रिटर्न में देखने मिली गिरावट

Jul 31, 2019 / 08:36 am

Saurabh Sharma

नई दिल्ली। भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ( कैग ) के अनुसार, वस्तु एवं सेवा कर ( जीएसटी ) लागू होने के दो वर्ष बाद भी सरकार एक सरल कर अनुपालन व्यवस्था नहीं दे पाई है और गैर-दखलकारी ई-कर प्रणाली दूर की कौड़ी बना हुआ है। सीएजी ने संसद में पेश की गई एक रिर्पोट में कहा है, “रिटर्न मेकेनिज्म की जटिलता और तकनीकी अड़चनों के कारण इन्वॉयस-मैचिंग को वापस लेना पड़ा, जो आईटीसी फर्जीवाड़े की संभावना वाली प्रणाली को प्रतिपादित करती थी। कुल मिलाकर जिस जीएसटी कर अनुपालन प्रणाली की कल्पना की गई थी, वह काम नहीं कर रही है।” उल्लेखनीय है कि नई प्रत्यक्ष कर व्यवस्था, जीएसटी को जुलाई, 2017 में लागू किया गया था।

यह भी पढ़ेंः- पीरामल इंटरप्राइजेज को पहली तिमाही में हुआ 461 करोड़ रुपए का मुनाफा

सीएजी ने कहा है कि जीएसटी के क्रियान्वयन की पूर्ण संभावना को जिस एक महत्वपूर्ण क्षेत्र में हासिल नहीं किया जा सका है, वह है सरलीकृत कर अनुपालन व्यवस्था का क्रियान्वयन। सीएजी ने कहा है कि यह उम्मीद थी कि व्यवस्था में स्थिरता आने के बाद अनुपालन में सुधार होगा, लेकिन जो भी रिटर्न दाखिल किए गए हैं, उनमें अप्रैल 2018 से दिसंबर 2018 तक गिरावट का एक रुझान देखने को मिला है।

यह भी पढ़ेंः- CCD के मालिक के लापता होते ही कंपनी की हालत खराब, कुछ ही घंटो में इन लोगों के डूबे 816 करोड़ रुपए

रिपोर्ट के अनुसार, जीएसटीआर-1 रिटर्न दाखिल करने का प्रतिशत जीएसटीआर-3बी के दाखिल करने की तुलना में कम था। जीएसटीआर-3बी को लाने से रिटर्न को आईटीसी दावों के साथ दाखिल करने की व्यवस्था शुरू हुई, जिसे सत्यापित नहीं किया जा सकता और लगता है कि इसने जीएसटीआर-1 के भी दाखिले को हतोत्साहित किया है। सीएजी ने कहा है, “चूंकि जीएसटीआर-1 दाखिल करना अनिवार्य है, लिहाजा शॉर्ट-फाइलिंग चिंता का एक विषय है और इसे सुलझाने की जरूरत है।”

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Hindi News / Business / Economy / कैग का खुलासा- अभी तक आसान नहीं हो सका है जीएसटी जमा करने का प्रोसेस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.