अर्थव्‍यवस्‍था

लॉकडाउन के बीच बड़ी राहत, देश में खुदरा महंगाई दर हुई कम

सरकार ने मार्च के खुदरा महंगाई दर के आंकड़े किए हैं जारी
खाद्य वस्तुओं की कीमतें कम होने से घटी हुई महंगाई दर
फरवरी के मुकाबले 5.91 फीसदी रही खुदरा महंगाई दर

Apr 14, 2020 / 01:04 pm

Saurabh Sharma

Big relief amid lockdown, retail inflation reduced in country

नई दिल्ली। लॉकडाउन के बीच सरकार और देश की जनता के लिए बड़ी राहत की बात सामने आई है। देश में खुदरा महंगाई दर फरवरी के मुकाबले कम हो गई है। यह आंकड़े राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की ओर से जारी हुए हैं। आंकड़ों के अनुसार मार्च में खुदरा महंगाई दर 0.67 फीसदी कम हुई है। जानकारों की मानें तो खाने-पीने का सामान सस्ता होने के कारण महंगाई दर आंकड़े कम हुए हैं; आइए आपको भी बताते हैं कि सरकार की ओर से किस तरह से आंकड़ें जारी किए हैं।

यह भी बढ़ेंः- आरबीआई ने कहा, देश की इकोनॉमी को बचाने का हर प्रयास किया जाएगा

खुदरा महंगाई दर हुई कम
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा किए गए आंकड़ों के अनुसार खाद्य वस्तुओं की कीमतें कम होने के कारण मार्च में खुदरा महंगाई दर पिछले महीने के मुकाबले कम होकर 5.91 फीसदी हो गई है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा महंगाई फरवरी में 6.58 फीसदी थी, जबकि मार्च 2019 में यह 2.86 फीसदी थी। आंकड़ों के अनुसार मार्च 2020 में खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर 8.76 फीसदी रही, जो फरवरी के महीने में 10.81 फीसदी थी।

यह भी बढ़ेंः- Corona से Gold की दोस्ती के पांच आधार, कीमतों को लेकर जाएंगे 50 हजार

अनाज और दालों की महंगाई दर
आंकड़ों के अनुसार अनाज और प्रोडक्ट्स की महंगाई दर की बात करें तो मामूली बढ़त देखने को मिली है। इस बार इसमें महंगाई दा 5.30 फीसदी रही, जो फरवरी में 5.23 फीसदी थी। इसके अलावा दलहन और इसके उत्पादों की महंगाई दर मार्च में 15.85 फीसदी रही, जो फरवरी में 16.61 फीसदी के मुकाबले कम रही। ईंधन और बिजली की महंगाई दर मार्च में 6.59 फीसदी रही जो फरवरी के 6.36 फीसदी की तुलना में ज्यादा है। आपको बता दें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया मौद्रिक समीक्षा की बैठक में खुदरा महंगाई को ध्यान में रखता है।

Hindi News / Business / Economy / लॉकडाउन के बीच बड़ी राहत, देश में खुदरा महंगाई दर हुई कम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.