अर्थव्‍यवस्‍था

बड़ी खुशखबरी: 14 लाख से ज्यादा बैंक कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिलेगा बोनस

आईबीए से सभी बैंकों से कहा कि अपने अधिकारियों को दे एडवांस एरियर
नवंबर 2017 के बाद और 31 मार्च 2019 के पहले ज्वाइनिंग वालों मिलेगी आधी सैलरी

Oct 02, 2019 / 12:09 pm

Saurabh Sharma

नई दिल्ली। दीपावली से पहले देश के लाखों बैंक कर्मचारियों के लिए दिवाली खास होने वाली है। उन्हें दिवाली से पहले एक महीने की सैलरी बतौर बोनस के तौर दी जाएगी। इंडियन बैंक एसोसिएशन की ओर से सभी बैंकों को ऐसा करने को कहा है। यह एडवांस डीए और बेसिक सैलरी को मिलाकर दिया जाएगा। ऐसोसिएशन ने कहा कि यह रुपया उस एरियर में से काट लिया जाए जब बढ़ी हुई सैलरी तय होगी और उसके हिसाब से जो एरियर दिया जाएगा। इसका फायदा देश के 14 लाख से ज्यादा बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों को मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः- मोदी सरकार को बड़ा झटका, 19 माह के निचले स्तर पर पहुंचा जीएसटी कलेक्शन

इन लोगों को होगा बड़ा फायदा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बोनस के तौर पर यह एडवांस उन कर्मचारियों एवं अधिकारियों को दिया जाएगा जो एक नवंबर 2017 को बैंक को अपनी सेवाएं लगातार दे रहे हैं। साथ ही रिटायर नहीं हुए हैं। को मिलेगा जो एक नवंबर 2017 को बैंक की नौकरी कर रहे थे और अभी तक रिटायर नहीं हुए है। वहीं उन कर्मचारियों और अधिकारियों को आधा एडवांस मिलेगा जिन्होंने एक नवंबर 2017 के बाद और 31 मार्च 2019 के पहले ज्वाइन किया है।

यह भी पढ़ेंः- डिजिटल ट्रांजेक्शन में पेटीएम पेमेंट बैंक रहा अव्वल, 102 फीसदी टारगेट पूरा

कुछ इस तरह का हुआ है समझौता
कर्मचारियों और मैनेज्मेंट बीच हुए वेतन संशोधन समझौते के अनुसार यह एडवांस एरियर्स में एडजस्ट होगा। एसोसिएशन की ओर से बैंकों से कहा गया है कि बैंक कर्मचारियों को यह बताया जाता है कि एड हॉक का भुगतान एक गुडविल के रूप में किया जा रहा है और इस एडवांस पेमेंट को एक्चुअल एरियर के तौर पर एडजस्ट किया जाएगा।

Hindi News / Business / Economy / बड़ी खुशखबरी: 14 लाख से ज्यादा बैंक कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिलेगा बोनस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.