यह भी पढ़ेंः- Monsoon के कहर ने आम लोगों की जेब पर बढ़ाया बोझ, Vegetable Inflation में राहत नहीं
फाइनेंशियल सेक्टर की मजबूती पर रहेगा जोर
बुधवार यानी आज शाम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पीएम मोदी इस मीटिंग में शामिल होंगे। पीएम मोदी कोरोना वायरस काल में इकोनॉमी की स्थिति के अलावा क्रेडिट फ्लो के बारे में जानेंगे। पीएमओ की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इस मीटिंग में क्रेडिट प्रोडक्ट्स और डिलीवरी के बेहतर मॉडल्स पर चर्चा की जाएगी। साथ ही टेक्नॉलजी के माध्यम से फाइनेंशियल इंपॉवरमेंट और फाइनेंशियल सेक्टर की स्थिरता के बारे में चर्चा होगी।
यह भी पढ़ेंः- China पर और नकेल कसेगा भारत, BIS Standard पर परखे जाएंगे Chinese Products
बैंकिंग सेक्टर से लेकर आत्मनिर्भर पैकेज तक
जानकारी के अनुसार इस मीटिंग में बैंकिंग सेक्टर को बड़ी चर्चा होने की उम्मीद है। क्योंकि यही वो सेक्टर है जो इंफ्रास्ट्रक्चर, एग्रीकल्चर, एमएसएमई यूनिट्स, लोकल मैन्युफैक्चरिंग की फाइनेंस करने में मदद कर रहा है। बैंकिंग सेक्टर ही देश को कोरोना संकट से पैदा हुए आर्थिक संकट से उबारने और इकोनॉमी को पटरी पर लाने में मददगार साबित होगा। वहीं दूसरी ओर इस मीटिंग में आत्मनिर्भर पैकेज में घोषित की गई योजनाओं पर भी चर्चा हो सकती है।