21 दिनों में होगा 9लाख करोड़ का नुकसान लेकिन फिर भी बाजार में दिखी रौनक, आखिर कैसे संभला बाजार ?
हर अमेरिकी नागरिक को मिलेंगे 1200 डॉलर-
अमेरिका ने राहत पैकेज का ऐलान कर दिया है
2 लाख करोड़ डॉलर पैकेज को मंजूरी
हर अमेरिकी को मिलेंगे 1200 डॉलर
•Mar 25, 2020 / 05:49 pm•
Pragati Bajpai
Donald Trump on Coronavirus
नई दिल्ली: कोरोना के कहर से जूझते अमेरिका ने आखिरकार इस महामारी के लिए राहत पैकेज का ऐलान कर दिया है। अमेरिका की डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं ने फाइनली इस राहत पैकेज को मंजूरी दे दी है। व्हाइट हाउस के सहयोगी एरिक उलैंड (Eric Ueland) ने एग्रीमेंट का ऐलान करते हुए कहा, “लेडीज एंड जेंटलमैन हमने कर लिया है। अब हमारे पास एक डील है।” 2 लाख करोड़ डॉलर के इस पैकेज को अब तक का सबसे बड़ा आर्थिक पैकेज कहा जा रहा है। इस पैकेज का उद्देश्य हेल्थ केयर, बिजनेस और वर्किंग क्लास को सपोर्ट देना है।
21 दिनों में होगा 9लाख करोड़ का नुकसान लेकिन फिर भी बाजार में दिखी रौनक, आखिर कैसे संभला बाजार ?
हर अमेरिकी नागरिक को मिलेंगे 1200 डॉलर-
Hindi News / Business / Economy / ट्रंप सरकार ने किया राहत पैकेज का ऐलान, 2 लाख करोड़ डॉलर के पैकेज से हर अमेरिकी को मिलेंगे $1200