अर्थव्‍यवस्‍था

ट्रंप सरकार ने किया राहत पैकेज का ऐलान, 2 लाख करोड़ डॉलर के पैकेज से हर अमेरिकी को मिलेंगे $1200

अमेरिका ने राहत पैकेज का ऐलान कर दिया है
2 लाख करोड़ डॉलर पैकेज को मंजूरी
हर अमेरिकी को मिलेंगे 1200 डॉलर

Mar 25, 2020 / 05:49 pm

Pragati Bajpai

Donald Trump on Coronavirus

नई दिल्ली: कोरोना के कहर से जूझते अमेरिका ने आखिरकार इस महामारी के लिए राहत पैकेज का ऐलान कर दिया है। अमेरिका की डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं ने फाइनली इस राहत पैकेज को मंजूरी दे दी है। व्हाइट हाउस के सहयोगी एरिक उलैंड (Eric Ueland) ने एग्रीमेंट का ऐलान करते हुए कहा, “लेडीज एंड जेंटलमैन हमने कर लिया है। अब हमारे पास एक डील है।” 2 लाख करोड़ डॉलर के इस पैकेज को अब तक का सबसे बड़ा आर्थिक पैकेज कहा जा रहा है। इस पैकेज का उद्देश्य हेल्थ केयर, बिजनेस और वर्किंग क्लास को सपोर्ट देना है।

Hindi News / Business / Economy / ट्रंप सरकार ने किया राहत पैकेज का ऐलान, 2 लाख करोड़ डॉलर के पैकेज से हर अमेरिकी को मिलेंगे $1200

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.