यह भी पढ़ेंः- Airtel-Nokia Deal : 4जी और 5 जी की एक साथ तैयारी, Reliance Jio पर पड़ेगी भारी
कर्ज से मिलेगी इन लोगों को मदद
एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष मासात्सुगु असाकावा के अनुसार संकट की इस घड़ी में बैंक भारत सरकार की मदद को पूरी तरह से खड़ी हुआ है। उनके अनुसार इस कर्ज से भारत की मौजूदा जरुरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा बीमारी से नियंत्रण पाने और गरीबों और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को सामाजिक सुरक्षा भी मिलेगी। अध्यक्ष ने कहा कि एडीबी की ओर से जारी किया गया यह रुपया एडीबी के बड़े पैकेज का एक हिस्सा है। यह पैकेज सरकार को बाकी बॉडीज के साथ कॉर्डिनेशन में दिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः- सरकार की छूट का उठाया फायदा, 13 लाख PF Account Holders ने निकाले 4685 करोड़ रुपए
सभी मिलनी चाहिए मदद
एशियाई विकास बैंक अध्यक्ष के अनुसार कोरोना वायरस के खिलाफ भारत सरकार जिस तरह से साहसिक कदम उठा रही है, उसका समर्थत एडीबी कर रहा है। उन्हें उम्मीद है कि भारत सरकार देश के लोगों को भरपूर मदद पहुंचाएगी। खासकर गरीब और वंचित तबके के लोगों को बिल्कुल भी नहीं छोड़ा जाएगा। एडीबी के अनुसार कोरोना वायरस को लेकर उसके इस सक्रिय प्रतिक्रिया एवं व्यय समर्थन (केयर्स) कार्यक्रम के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों, किसानों, स्वास्थ्य कर्मियों, महिलाओं, सीनियर सिटीजन, दिव्यांगों और मजदूरों सहित 80 करोड़ से अधिक लोगों को मदद पहुंचाने का काम कर रही है।