scriptपहाड़ों पर ड्राइवर करते हैं कैसी-कैसी मुश्किलों का सामना, ये 10 तस्वीरें हैं उसकी गवाह | Patrika News
दस का दम

पहाड़ों पर ड्राइवर करते हैं कैसी-कैसी मुश्किलों का सामना, ये 10 तस्वीरें हैं उसकी गवाह

यहां अच्छे-अच्छे ड्राइवर ड्राइविंग करने से डरते हैं

Aug 21, 2019 / 03:15 pm

Prakash Chand Joshi

1_8.jpg
1/10

ये तस्वीर हर किसी को हैरान करती है।

2_5.jpg
2/10

रास्ता बेहद खराब है, लेकिन ड्राइवर बस ले जा रहा है।

3_3.jpg
3/10

ऊंची-नीची सड़कों पर जाती हिमाचल टूरिज्म की बस।

4_2.jpg
4/10

कई बार सड़कों पर कुछ ऐसी दिक्कतें भी आती हैं।

5_1.jpg
5/10

बर्फ से ढकी बसें, सोचिए कैसे मैनेज होता होगा।

6_1.jpg
6/10

बर्फ भरी सड़क पर निकलती हुई बस।

7_1.jpg
7/10

ये तस्वीर देखकर हम समझ सकते हैं सर्दियों में क्या हालत होती होगी।

8_1.jpg
8/10

बस खराब होने पर आती है खासी दिक्कतें।

9.jpg
9/10

खराब मौसम है, लेकिन सवारियों को समय पर पहुंचाने की जिम्मेदारी।

10_3.jpg
10/10

ये ऊंचाई हर किसी को डरा सकती है, लेकिन यहां से बस निकल रही है।

Hindi News / Photo Gallery / Dus Ka Dum / पहाड़ों पर ड्राइवर करते हैं कैसी-कैसी मुश्किलों का सामना, ये 10 तस्वीरें हैं उसकी गवाह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.