1.शिव पूजा में भगवान शंकर को बिल्वपत्र और भांग चढ़ाने का विशेष महत्व माना जाता है कहा जाता है कि ये चीज़ें शिव जी को बहुत प्रिय हैं।
2.अगर बात करें शिव पूजा में उपयोगी माने जाने वाले फूलों की तो कनेर का फूलों का इस्तेमाल आपके लिए खास तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगा।
3.शिवलिंग पर दूध , दही, घी, जल सभी चीज़ों को चढ़ाएं क्योंकि शिवपुराण के अनुसार पूजा के दौरान इन चीज़ों का इस्तेमाल करने शिव जी प्रसन्न होते हैं।
4.घर का वातावरण शुद्ध बना रहे और घर के प्रत्येक व्यक्ति में एक दूसरे के प्रति प्यार, सम्मान बना रहे इसके लिए शिवलिंग पर शहद ज़रूर चढ़ाना चाहिए।
5. शिव पुराण के हिसाब से दूध का इस्तेमाल शिव पूजा में इसलिए उपयोगी बताया गया है क्योंकि इससे व्यक्ति को अच्छे स्वास्थ्य का वरदान मिलता है।
6.घी चढ़ाने से मानसिक और शारीरिक बल मजबूत होता है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और विचारों का प्रवाह अधिक होता है।
7.सुगंधित ईत्र, चंदन चढ़ाने का खास महत्व है इससे व्यक्ति के सामाजिक मान-सम्मान के साथ ही उसके व्यक्तित्व का भी विकास होता है।
8.पारिवारिक और निजी जीवन में हमेशा सुख- समृद्धि बनी रहे इसके लिए चीनी चढ़ाने से फायदा मिलता। इसका इस्तेमाल महत्वपूर्ण बताया गया है।
9. गंगा जल चढ़ाने से शिव जी बहुत प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति के जीवन की हर प्रकार की आर्थिक समस्या को खत्म कर धन-दौलत का मार्ग खोलते हैं।
10.इन सभी चीज़ों के अलावा शिवलिंग पर अक्षत, आंकड़े के फूल चढ़ाएं और धूप-दीप से शिव जी की आरती करें जीवन में निरंतर उन्नति मिलेगी।