कपल्स अपने पार्टनर को गिफ्ट, चॉकलेट और प्यार से जुड़े कई तरह के स्पेशल चीज़े देते हैं और उनसे अपने दिल कि बात का इज़हार करते हैं।
•Feb 14, 2019 / 10:30 am•
नितिन शर्मा
14 फरवरी को ही वैलेंटाइन डे मनाने की वजह नहीं जानते कई लोग, दर्द भरी दास्तान को सुन छलक पड़ेंगे आँसू
नई दिल्ली। हर साल 14 फरवरी को देश विदेश में वैलेंटाइन डे को प्यार का त्यौहार मानकर बड़ी ही धूमधाम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है। कपल्स अपने पार्टनर को गिफ्ट, चॉकलेट और प्यार से जुड़े कई तरह के स्पेशल चीज़े देते हैं और उनसे अपने दिल कि बात का इज़हार करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्यों हर साल 14 फरवरी को ही वैलेंटाइन डे मनाया जाता है और क्या कारण है कि इस दिन का नाम वैलेंटाइन पड़ा। तो आइये जानते हैं इसके पीछे कि वजह क्या है।
Hindi News / Dus Ka Dum / Valentine day special:-14 फरवरी को ही वैलेंटाइन डे मनाने की वजह नहीं जानते कई लोग, दर्द भरी दास्तान को सुन छलक पड़ेंगे आँसू