मलसीसर थानाधिकारी पन्नालाल ने बताया, मीठड़ी पट्टा ददरेवा निवासी रवि कुमार आम्र्स एक्ट का आरोपित है। जिसे गिरफ्तार करने के लिए मलसीसर पुलिस ने उसके घर दबिश दी तो आरोपित की मां ने घर में रवि के नहीं होने की जानकारी दी।
घटना के बाद मलसीसर पुलिस सादुलपुर आ रही थी। ददरेवा गांव के पास पीछे से आई एक सफेद रंग की बोलेरो में सवार पांच-छह युवकों ने मलसीसर थानाधिकारी पन्नालाल को गांव में दबिश नहीं देने की चेतावनी देते हुए पुलिस पर दो-तीन गोलियां चलाई, पुलिस संभलती इससे पहले ही आरोपी फरार हो गए।
मामले में पुलिस ने मलसीसर थानाधिकारी की रिपोर्ट पर अलग-अलग मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फायरिंग मामले में पुलिस शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार करेगी।
-अनिल बिश्नोई, थानाधिकारी सादुलपुर