ऐसे लोगों को भूत बनाते हैं अपना शिकार, इस तरह से लेते हैं बदला 1.ज्योतिष शास्त्री हरिओम चतुर्वेदी के अनुसार पूजा करते समय अपने ईष्ट देव को अक्षत के पांच दाने चढ़ाएं। इस दौरान अपनी कामना मन में कहें। ऐसा करने से आपकी किस्मत चमक जाएगी और आपके सारे काम बन जाएंगे।
2.चूंकि चावल सफेद रंग का होता है। इसलिए पूजा करते समय इसे चढ़ाने से व्यक्ति को शांति प्राप्त होती है। इससे तनाव से बचाव होता है। 3.चावल को मां अन्नपूर्णा का अंश माना जाता है इसलिए इसे ईश्वर को अर्पित करने से व्यक्ति को कभी अन्न की कमी नहीं होती है। ऐसे लोगों का घर हमेशा समृद्धशाली रहता है।
4.भगवान को चावल के दाने चढ़ाते समय अक्षताश्च सुरश्रेष्ठ कुंकमाक्ता: सुशोभिता:. मया निवेदिता भक्त्या: गृहाण परमेश्वर॥ मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से व्यक्ति को सभी सुखों की प्राप्ति होगी। 5.पूजा स्थान पर चावल के ढ़ेर पर मां अन्नपूर्णा की स्थापना करने से घर में बरकत होगी। इससे कभी भी घर में अन्न और धन की कमी नहीं होगी।
चैत्र नवरात्रि 2019 : घर लाएं इन 10 में से कोई भी एक चीज, नहीं रहेगी धन की कमी 6.मान-सम्मान पाने के लिए सोमवार के दिन शिवलिंग पर एक मुट्ठी कच्चे चावल चढ़ाएं। इससे आपकी तरक्की होगी।
7.पूजा करते समय देवी लक्ष्मी को कुमकुम और चावल चढ़ाने से मां प्रसन्न होती हैं। इससे धन की वृद्धि होती है। 8.गणेश जी को चावल अर्पण करने से व्यक्ति की बुद्धि तीव्र होती है। इससे एकाग्रशक्ति भी बढ़ती है।
9.चावल चढ़ाते समय इसे हमेशा गंगाजल से शुद्ध कर लें। ऐसा करने से पूजन का फल प्राप्त होगा। 10.ईश्वर को कभी भी टूटे व खंडित चावल के दाने नहीं चढ़ाने चाहिए। इसे अशुभ संकेत माना जाता है। इससे घर में निर्धनता आ सकती है।