दस का दम

लाल कपड़े में पीली सरसों रखकर करें ये काम, दूर होंगी नौकरी में आ रही परेशानियां

लक्ष्मी जी कौड़ियां चढ़ाने से धन की वृद्धि होगी
बजरंगबली को लाल गुलाब के फूल चढ़ाना भी अच्छा माना जाता है

Apr 20, 2019 / 04:00 pm

Soma Roy

लाल कपड़े में पीली सरसों रखकर करें ये काम, ​दूर होंगी नौकरी में आ रही परेशानियां

नई दिल्ली। कई लोग खूब मेहनत से पढ़ने और डिग्रीयां हासिल करने के बावजूद बेरोजगार रहते हैं। अगर आप भी इन्हीं में से एक है जो नौकरी न मिलने से परेशान हैं तो आपके लिए ज्योतिष शास्त्र में बताए गए उपाय कारगर साबित हो सकते हैं। इससे धन संबंधित एवं अन्य समस्याओं से भी बचा जा सकता है।
शनिवार को दाहिने हाथ में बांध लें धतूरे की जड़, मिलेगा शनि दोष से छुटकारा

1.अगर आपको नौकरी नहीं मिल रही है तो मंगलवार के लिए एक लाल रंग के कपड़े में 250 ग्राम पीली सरसों रखकर पोटली बना लें। अब इसे हनुमान जी के चरणों में रख दें। अब रोजाना इसे धूप-दीप दिखाएं। ऐसा करने से आपकी समस्या जल्द ही दूर हो जाएगी।
2.मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए हनुमान जी एवं दुर्गा मां को लाल गुलाब का फूल चढ़ाएं। ऐसा करने से आपकी इच्छा जल्द ही पूरी होगी।

3.मनपसंद नौकरी पाने के लिए रोजाना शाम को पूजा स्थान पर तिल का तेल क दीपक जलाएं। इसे कम से कम एक घंटे जलने दें। ऐसा करने से नकारात्मकता दूर होगी।
4.मंगलवार या शनिवार के दिन बजरंगबली के किसी मंदिर में बूंदी दान करें। इससे जीवन में खुशहाली आएगी।

5.प्रत्येक मंगलवार या शनिवार ॐ हनुमते नमः का जाप करना अच्छा होता है। इससे व्यक्ति को उसकी किस्मत का साथ मिलेगा।
इन 10 सवालों के घेरे में उलझ गई है रोहित शेखर की मौत की गुत्थी, इन पर है शक

6.अगर वास्तु दोष के चलते आपकी तरक्की नहीं हो रही है। तो घर के कोनों में राई के कुछ दाने छिड़क दें। अब इसे अगली सुबह जला दें। इससे दोष दूर हो जाएगा।
7.शनिवार के दिन शनि मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं। इससे जीवन में आ रही मुश्किलें खत्म होती हैं।

8.जो लोग अमीर बनना चाहते हैं। उन्हें शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी को कौड़ियां चढ़ानी चाहिए। इससे धन की बढ़ोत्तरी होगी।
9.किसी जरूरतमंद को अन्न दान करने और गुरुवार के दिन बुजुर्गों की सेवा करने से पुण्य की प्राप्ति होगी। अगर शादी में अड़चनें आ रही है तो ये समस्या भी सुलझ जाएगी।

10.देवी मां को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार के दिन उन्हें लाल रंग की चुनरी ओढ़ाएं। इससे नए काम में सफलता मिलेगी।

Hindi News / Dus Ka Dum / लाल कपड़े में पीली सरसों रखकर करें ये काम, दूर होंगी नौकरी में आ रही परेशानियां

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.