दस का दम

विदेश में बने ये 10 मंदिर हैं बेहद खास, कोई बना है समुद्र के बीचों-बीच तो किसी का इतिहास है सदियों पुराना

इन मंदिरों की है अलग मान्यता

Aug 20, 2019 / 04:00 pm

Prakash Chand Joshi

1/10

कंबोडिया में अंगकोर वाट मंदिर स्थि है। ये मंदिर भगवान विष्णु का है।

2/10

इंडोनेशिया का प्रम्बानन मंदिर हिंदू त्रिमूर्ति और दक्षिण पूर्व एशिया के सबसे बड़े हिंदू मंदिरों में से एक है।

3/10

बाली का तनाह लोट मंदिर बालीनीस तट के आसपास के समुद्र मंदिरों में से एक है। ये एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है।

4/10

सागर शिव मंदिर मॉरीशस में हिंदुओं के लिए सबसे प्रसिद्ध पूजा स्थल में से एक है। ये गोएव डी चाइन द्वीप पर स्थित है।

5/10

म्यांमार में श्री काली मंदिर रंगीन वास्तुकला और स्थानीय भारतीय समुदाय द्वारा बनाए रखने के लिए जाना जाता है। नाथलंग कन्यांग मंदिर एक और प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है जो बर्मा में भगवान विष्णु को समर्पित है। इस मंदिर में पीएम नरेंद्र मोदी भी जा चुके हैं। जहां उन्होंने आरती की थी।

6/10

नाडी में श्री शिव सुब्रमण्य मंदिर फिजी का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है। मंदिर हिंदू देवता मुरुगन को समर्पित है।

7/10

न्यू जर्सी में स्वामीनारायण अक्षरधाम अमेरिका का सबसे बड़ा स्वामीनारायण मंदिर है।

8/10

राधा माधव मंदिर और आश्रम परिसर टेक्सास का सबसे पुराना हिंदू मंदिर है। संयुक्त राज्य अमेरिका के सबसे बड़े हिंदू मंदिरों में से एक है।

9/10

कैलाशनाथ महादेव मंदिर भक्तपुर की सीमा पर काठमांडू से 20 किमी दूर स्थित है। यहां लगी भगवान शिव की प्रतिमा दुनिया में सबसे ऊंची प्रतिमा है।

10/10

दत्तात्रेय मंदिर और यहां लगी हनुमान प्रतिमा काफी अधिक प्रसिद्ध हिंदू स्थल है।

Hindi News / Photo Gallery / Dus Ka Dum / विदेश में बने ये 10 मंदिर हैं बेहद खास, कोई बना है समुद्र के बीचों-बीच तो किसी का इतिहास है सदियों पुराना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.