scriptधूप से काली पड़ गई है त्वचा तो ये 10 घरेलू नुस्खे दूर करेंगे प्राब्लम | top 10 effective home remedies for sun tan and other skin problems | Patrika News
दस का दम

धूप से काली पड़ गई है त्वचा तो ये 10 घरेलू नुस्खे दूर करेंगे प्राब्लम

छाछ और दही के इस्तेमाल से दूर करें सन टैन
ये नुस्खे स्किन को चमकदार बनाने और रंगत निखारने में भी मदद करते हैं

Apr 14, 2019 / 05:03 pm

Soma Roy

sun tan

धूप से काली पड़ गई है त्वचा तो ये 10 घरेलू नुस्खे दूर करेंगे प्राब्लम

नई दिल्ली। गर्मियों के बढ़ते ही सूरज भी अपना कहर जमकर बरपा रहा है। ऐसे में सबसे ज्यादा नुकसान त्वचा का हो रहा है। लगातार धूप में रहने से त्वचा के सेल्स नष्ट हो रहे हैं। इससे सन टैन का भी खतरा बढ़ गया है। इससे छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बेहद कारगर साबित हो सकते हैं।
1.सन टैन को दूर करने के लिए नींबू एक असरदार चीज साबित होती हैं। इसमें मौजूद विटामिन सी एक शक्तिशाली एंटी-ऑक्सीडेंट का काम करता है। अगर इसके रस को स्किन पर लगाया जाए तो इसमें मौजूद एसिड त्वचा की सन टैन को खत्म करता है और त्वचा को निखारने में मदद करता है।
2.खीरे और गुलाब जल का इस्तेमाल भी सन टैन को दूर करने में मदद करता है। इसके लिए नींबू का रस, खीरे का रस और गुलाब जल को बराबर मात्रा में लेकर आपस में मिला लें। अब कॉटन बॉल की मदद से त्वचा पर लगाएं और कुछ देर बाद त्वचा को ठंडे पानी से धो लें। इससे सन टैन का असर खत्म हो जाएगा।
3.हल्दी और बेसन का पैक त्वचा को एक्सफोलिएट करता है। साथ ही सन टैन को भी हटाता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए दो चम्मच बेसन में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर लगाएं।

4.शहद और पपीते से बना पैक त्वचा से सन टैन हटाता है साथ ही त्वचा को पोषण भी देता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच पपीते का पेस्ट और एक चम्मच शहद डालकर मिलाएं। इसे करीब 20 मिनट के लिए रहने दें। अब नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें।
5.छाछ और ओटमील को मिलाकर फेस पैक लगाने से सन टैन से छुटकारा मिलता है। ये त्वचा को एक्सफोलिएट करने का काम करता है।

घर में कभी न रखें ये 10 चीजें, आ सकती है दरिद्रता
6.टमाटर और दही का पैक त्वचा से सन टैन हटाता है और नई कोशिकाओं का निर्माण करने में मदद करता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच दही में एक चम्मच टमाटर का रस डालकर मिलाएं। अब इसे आधे घंटे के लिए त्वचा पर लगा रहने दें। अब चेहरा धो लें।
7.चंदन के पाउडर में सूदिंग गुण होते हैं यह सन टैन हटाने और जलन शांत करने के लिए उपयोगी होता है।

8.हल्दी सन टैन हटाने के लिए लाभकारी होती है वहीं दूध त्वचा को पोषण देता है इसलिए हल्दी और दूध का पैक सन टैन हटाने के लिए उपयोगी होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में 4 चम्मच दूध लेकर लेकर 1 चम्मच हल्दी मिलाकर इसका पेस्ट लगाएं।
9.अनानास में और शहद से एसिड होता है। ये मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है। इससे सन टैन दूर होता है।

Hindi News / Dus Ka Dum / धूप से काली पड़ गई है त्वचा तो ये 10 घरेलू नुस्खे दूर करेंगे प्राब्लम

ट्रेंडिंग वीडियो