scriptबैसाख महीने की अक्षय तृतीया पर करें ये सरल उपाय, कभी नहीं होंगे पैसों के लिए परेशान | tips to praise goddess laxmi on baisakh akshaya tritiya | Patrika News
दस का दम

बैसाख महीने की अक्षय तृतीया पर करें ये सरल उपाय, कभी नहीं होंगे पैसों के लिए परेशान

बैसाख महीने का अक्षय तृतीया का दिन बहुत शुभ होता है।
इस दिन देवी लक्ष्मी की उपासना करनी चाहिए।
आर्थिक समस्या से छुटकारा पाने के लिए यह दिन खास होता है।

Apr 24, 2019 / 03:22 pm

नितिन शर्मा

laxmi ji

बैसाख महीने की अक्षय तृतीया पर करें ये सरल उपाय, कभी नहीं होंगे पैसों के लिए परेशान

नई दिल्ली। धार्मिक तौर पर अक्षय तृतीया का दिन धन प्राप्ति के लिए और उससे जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए बहुत खास माना जाता है। बैसाख महीने में अक्षय तृतीया 7 मई 2019 को मनाई जाएगी और इस दिन कुछ बहुत ही सरल उपायों को करके आप सभी प्रकार की धन संबंधित समस्याओं को दूर करने में सफल हो सकते हैं। अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी का पूजन करना शास्त्रों के हिसाब से बहुत फ़ायदेमंद माना जाता है। आइये जानते हैं अक्षय तृतीया पर किन उपायों को करके मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर लाभ उठाया जा सकता है।

1.अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी की तस्वीर पर सुहाग का सामान अर्पण करें इससे मां खुश होती हैं और आपको सुहाग की लंबी आयु का वरदान मिलता है।

2.इस दिन घर के मंदिर में मां लक्ष्मी के पास 11 गोमती चक्र रखें इससे घर धान्य से भरा रहता है और आर्थिक स्थिति में सुधार होता है।

3.अक्षय तृतीया पर लक्ष्मी जी के चाँदी के चरण पादुका मंदिर में लाकर रखें इससे हमेशा धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।

4.इस दिन मां लक्ष्मी और विष्णु जी की पूजा करनी अच्छी मानी जाती है इसके लिए दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान विष्णु का अभिषेक करें और साथ ही दूध, दही अर्पण करें।

5.अक्षय तृतिया का दिन दान करने के लिए बहुत ही खास दिन माना जाता है इस दिन दान करने से कष्टों का निवारण होता है इसलिए ग़रीबों को ज़रूर दान करें।

6.चावलों की खीर बनाकर मां लक्ष्मी को भोग लगाए साथ ही प्रसाद तौर पर बांटे और स्वयं भी ग्रहण करें निरंतर जीवन में तरक्की मिलेगी।

laxmio charan paduka

भूलकर भी घर में ना रखें हनुमान जी की ऐसी तस्वीरें, माना जाता है अशुभ

7.लक्ष्मी जी का श्री यंत्र घर में स्थापित करें इससे मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने में फायदा मिलेगा और धीरे-धीरे सभी कष्ट और रोगों का निवारण होगा।

8.अक्षय तृतीया के दिन स्थापित किए गए लक्ष्मी श्री यंत्र पर कच्चा दूध और दक्षिणा रखें और देवी लक्ष्मी से कृपा बनाए रखने का आशीर्वाद माँगे।

9.शाम के समय लक्ष्मी श्री यंत्र को पूजा स्थान से उठाकर अपनी तिज़ोरी में रख दें लगातार जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।

10.लक्ष्मी जी के श्री यंत्र के साथ ही कमलगट्टे भी रख सकते हैं इससे कुंडली में धन का स्थान मजबूत होगा आर्थिक समस्या कभी परेशान नहीं करेंगी।

Hindi News / Dus Ka Dum / बैसाख महीने की अक्षय तृतीया पर करें ये सरल उपाय, कभी नहीं होंगे पैसों के लिए परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो