script‘तारक मेहता’ के डॉ.हाथी के अलावा इन 10 सितारों ने भी हार्ट अटैक से गंवाई जान | Patrika News
दस का दम

‘तारक मेहता’ के डॉ.हाथी के अलावा इन 10 सितारों ने भी हार्ट अटैक से गंवाई जान

किसी की शूटिंग के दौरान हुई मौत तो किसी को घर पर पड़ा दिल का दौरा

Jul 10, 2018 / 01:44 pm

Soma Roy

dr.hathi
1/10

अपने एक्टिंग स्किल्स और दिलदार अंदाज से सबको हंसाने वाले डॉ.हाथी यानि मशहूर एक्टर कवी कुमार आजाद का आज हार्टअटैक से निधन हो गया है। उन्हें मैसिव हार्ट स्ट्रोक हुआ था। आजाद को सोनी सब चैनल पर प्रसारित होने वाले'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो से पॉपुलैरटी मिली थी।

dr.hathi
2/10

अपने गोल मटोल शरीर से लोगों का ध्यान खींचने वाले डॉ.हाथी अब किसी को सही बात है नहीं कहेंगे, क्योंकि आज सुबह उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्हें तेज दर्द की शिकायत होने पर उन्हें महाराष्ट्र के मीरा रोड वॉकहार्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

dr.hathi
3/10

डॉ.हाथी के अलावा कई और सेलिब्रिटीज ने भी हार्ट अटैक से अपनी जान गंवाई है। इनमें से एक है बॉलीवुड एकटर इंदर कुमार। वो महज 44 साल के थे। उनकी मौत इस साल जुलाई में हुई थी। उन्हें पॉपुलैरिटी सलमान खान की मूवी वॉटेड से मिली थी। इसके अलावा वो कई टीवी शोज और फिल्में कर चुके हैं।

dr.hathi
4/10

बॉलीवुड और टीवी जगत की मशहूर अदाकारा रीमा लागू की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। वो स्टार प्लस के एक शो नामकरण में काम कर रही थीं। तभी 18 मई को उन्हें भयंकर अटैक आया जिससे उनकी मौत हो गई। रीमा 59 साल की थी। उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर सलमान की मां के तौर पर जाना जाता था।

dr.hathi
5/10

अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाले मशहूर एक्टर रजक खान की भी साल 2016 में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। उन्होंने कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है। वो कॉमेडी नाइट्स शो में गोल्डन भाई के नाम से मशहूर थे।

dr.hathi
6/10

वेट्र्न एक्टर ओम पुरी की भी मैसिव हार्ट अटैक में इस साल जनवरी में मौत हो गई थी। वो 66 साल के थे। उन्हें पद्म श्री का खिताब भी मिल चुका है। उन्हें घर पर दिल का दौरा पड़ा था। बाद में अस्पताल ले जाने पर उनका निधन हो गया।

dr.hathi
7/10

टेलीविजन जगत के जाने पहचाने नाम फारुख शेख ने भी साल 2013 को दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनकी मौत भी हार्ट अटैक से हुई थी। उन्हें चश्मे बद्दूर और ये जवानी है दीवानी जैसी फिल्मों से पहचान मिली थी। उन्होंने जीना इसी का नाम है नामक टीवी शो भी किया था।

dr.hathi
8/10

मशहूर कॉमेडियन विवेक शौक की भी साल 2011 में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। वो 3 जनवरी से दिल की समस्या से जूझ रहे थे। उन्हें थाणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां 10 जनवरी को उनका निधन हो गया। वो 47 साल के थे।

dr.hathi
9/10

फिल्म एंड टेलीविजन आॅफ इंडिया से गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके मशहूर एक्टर नवीन निसकोल की भी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। उन्होंने देख भाई देख, दाल में काला जैसे पॉपुलर टीवी शोज किए है।

dr.hathi
10/10

टीवी और फिल्म जगत का जाना—पहचाना नाम राजेश विवेक की भी मौत हार्ट अटैक से हुई थी। उन्होंने साल 2014 को दुनिया को अलविदा कहा था। उन्हें टीवी सीरियल महाभारत के व्यास के तौर पर जाना जाता है। उनकी मौत हैदराबाद में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी।

Hindi News / Photo Gallery / Dus Ka Dum / ‘तारक मेहता’ के डॉ.हाथी के अलावा इन 10 सितारों ने भी हार्ट अटैक से गंवाई जान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.