चैत्र नवरात्रि 2019- आज करें मां महागौरी की पूजा, हर कार्य में मिलेगी सफलता
1.कहा जाता है कि इस हत्याकांड के सबसे बड़े गुनहगार ब्रिगेडियर जनरल रेजीनॉल्ड डायर और लेफ़्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ डायर थे जिनमे से एक रेजीनॉल्ड डायर की 1927 में बीमारी के कारण मौत हो गई थी।
2.माइकल ओ डायर के बारे में कहा जाता है कि वह जिंदा था और रिटायर होने के बाद लंदन में जाकर बस गया था और इन्ही दोनों ने निहत्थे लोगों पर गोलियां चलवाई थी।
3.जनरल डायर के आदेश पर ही ब्रिटिश सेना ने बिना रुके लगातार 10 मिनट तक करीब 1,650 राउंड फ़ायरिंग की थी और गोलियां खत्म होने पर ही फ़ायरिंग रोकी थी।
4.गोलियों से बचने के लिए कई मासूम लोगों ने बाग में बने कूएं में छलांग लगा दी जिसे आज शहीदी कुंआ कहा जाता है जो कांड में मारे गए निर्दोष लोगों की याद दिलाता है।
5.जिस रॉलेट एक्ट का विरोध करने के लिए लोग वहां एकत्रित हुए उसी रॉलेट एक्ट का जनरल डायर समर्थक था और उसने लोगों को डराने के मंशा से हत्याकांड को अंजाम दिया।