नेता बनने से पहले एक क्लर्क की नौकरी करते थे लालू यादव, जानें उनसे जुड़ी ऐसी 10 खास बातें
Devghar Koshagar case : बॉलीवुड मूवी में भी काम कर चुके हैं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव
देवघर कोषागार मामले में रांची हाई कोर्ट से मिली लालू को जमानत
नेता बनने से पहले एक क्लर्क की नौकरी करते थे लालू यादव, जानें उनसे जुड़ी ऐसी 10 खास बातें
नई दिल्ली। देवघर कोषागार मामले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ( Lalu Prasad Yadav ) को रांची हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है। हालांकि उन पर अभी भी कुछ दूसरे मामले चल रहे हैं जिसके चलते वे कोर्ट से मिली राहत के बावजूद जेल से बाहर नहीं आ सकते हैं। मालूम हो कि लालू यादव बिहार की राजनीति का एक जाना-पहचाना नाम है। मगर क्या आपको पता है लालू राजनीति में आने से पहले महज एक क्लर्क की नौकरी करते थे। इसके अलावा भी कई ऐसी बातें हैं जो शायद ही आप जानते होंगे।
2.लालू यादव ने लॉ में बैचलर्स डिग्री ली है। साथ ही पटना यूनिवर्सिटी के बीएन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। 3.राजनीति में आने से पहले लालू प्रसाद यादव बिहार के वेटेरिनेरी कॉलेज में एक मामूली से क्लर्क की नौकरी करते थे। जहां उनके बड़े भाई एक चपरासी के तौर पर काम करते थे।
4.लालू प्रसाद यादव अपने जीवन में जय प्रकाश नारायण और राज नारायण से प्रभावित हैं। वे उन्हीं के सिद्धांतों को अपनी जिंदगी में फॉलो करते हैं। 5.लालू प्रसाद यादव अपने समय के सबसे कम उम्र के एमपी थे। वे महज 29 साल की उम्र में ही सांसद बन गए थे।
6.साल 1973 में लालू प्रसाद यादव को पटना यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट्स यूनियन का अध्यक्ष चुना गया था। 7.लालू प्रसाद बिहार के मुख्यमंत्री बनने के बाद लोगों के मसले सुलझाने के लिए अनोखा काम करते थे। वे एक पेड़ के नीचे अपना दरबार सजाते थे। यहां वे लोगों की फरियाद सुनते थे और उस पर अपना फैसला सुनाते थे।
8.लालू यादव रुपहले पर्दे पर भी नजर आ चुके हैं। वे बॉलीवुड मूवी पद्मश्री लालू प्रसाद यादव में एक्टिंग करते हुए नजर आए थे। 9.लालू प्रसाद यादव ने एक जून 1973 को राबड़ी देवी से शादी की थी। लालू के दो लड़के और नौ लड़कियां हैं।
10.लालू यादव पहले ऐसे नेता हैं जिन्हें चारा घोटाले में शामिल होने के कारण पार्लियामेंट की सीट गंवानी पड़ी थी।
Hindi News / Dus Ka Dum / नेता बनने से पहले एक क्लर्क की नौकरी करते थे लालू यादव, जानें उनसे जुड़ी ऐसी 10 खास बातें