1.घर का पूजा स्थान एक ऐसा स्थान होता है जो घर में मुख्य तौर आवश्यक माना जाता है। इससे घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली का रास्ता खुलता है।
2.घर के मंदिर में ध्यान रखने योग्य कुछ बातें हैं जिन्हे करने से हमेशा आपके ऊपर देवी महालक्ष्मी की कृपा बरसेगी और लाभ मिलेगा।
3.ध्यान रखें कि घर के मंदिर में मां दुर्गा की तस्वीर ज़रूर होनी चाहिए इससे आपको मां लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होती है।
4.भगवान कृष्ण की बाल रूप वाली तस्वीर या मूर्ति ज़रूर होनी चाहिए इससे संतान पक्ष की तरफ से आपको लाभ प्राप्त होता है।
5.पूजा स्थान पर नारियल होना बहुत आवश्यक माना जाता है। नारियल का पूजन कर मंदिर में स्थापित करने से सदैव धन आगमन का मार्ग खुला रहता है।
देव गुरू बृहस्पति और भगवान विष्णु को गुरूवार के दिन ऐसे करें प्रसन्न, जमकर बरसेगा धन
6.पारिवारिक प्यार बना रहे इसके लिए घर के मंदिर में राम परिवार की तस्वीर ज़रूर लगाएँ इससे घर के सदस्यों में प्रेम ज़रूर बढ़ता है।
7.भगवान गणेश की जो मूर्ति घर में लगाएँ ध्यान रखें कि उसमें भगवान मूषक पर विराजमान हों और उनकी सूंड़ में लड्डू लगा हो।
8.इस प्रकार की मूूर्ति लगाने से भगवान गणेश हमेशा आपके विघ्नों का हरण करते हैं और मंगल फल प्रदान करते है।
9.भगवान विष्णु की ऐसी तस्वीर लगाएँ जिसमें देवी लक्ष्मी उनकी सेवा में लीन हों और समस्त देवी-देवता उनके आस-पास खड़े हों।
10.घर के मंदिर में शंख ज़रूर होना चाहिए क्योंकि इससे घर में लक्ष्मी जी का वास होता है और उनकी कृपा बनी रहती है। याद रखें कि एक साथ दो शंख मंदिर में ना रखें।