1.नकारात्मक शक्तियों के प्रभाव से बचने के लिए एक पानी भरे घड़े में राई के पत्ते डालकर इसे अभिमंत्रित करके रख दें। अब सुबह इससे नहा लें। ऐसा करने से नेगेटिविटी दूर हो जाएगी।
2.नमक की सात छोटी-छोटी डली, सात साबुत लाल मिर्च और थोड़ी राई लेकर पीड़ित व्यक्ति के सिर से सात बार उतारकर इसे जलाने से नजर दोष से छुटकारा मिलेगा। 3.अगर आप राहु या केतु दोष से पीड़ित हैं तो शनिवार के दिन सिर से मिर्च, राई और नमक को सात बार उतारें। अब इसे किसी चौराहे पर फेंद दें। इससे दोष का नकारात्मक प्रभाव कम होगा।
4.अगर परिवार के किसी सदस्य या आपको ज्यादा गुस्सा आता है या अचानक आपका स्वभाव चिड़चिड़ा हो गया है तो उसके ऊपर से राई और मिर्च उतारकर जला दें। ऐसा करे से सारी समस्याएं खत्म हो जाएंगी।
5.गुरुवार को राई का दान करने से दिन अच्छा जाता है। इससे घर में सकारात्मकता आती है। 6.अगर आपके पास पैसा नहीं टिकता है तो तिजोरी में थोड़ी राई रख दें। इससे नकारात्मकता दूर होगी। वहीं मां लक्ष्मी का भी घर में वास होगा।
7.अगर आप पर किसी भूत-प्रेत का साया हो तो अपने सिर से सात बार नींबू, मिर्च और राई उतारकर चौराहे पर डाल दें। इससे सारी बलाएं टल जाएंगी। 8.दुश्मनों से बचने के लिए राई से अपने शत्रु का नाम लिखकर जला दें। इससे कोई आपका बाल भी बांका नहीं कर पाएगा।
9.कर्ज से मुक्ति चाहते हैं तो व्यक्ति दोनों हाथ की मुट्ठी में राई लेकर चौराहे पर फेंक दें। इसके बाद दोमुखी सरसों के तेल का दीपक जलाएं। 10.सरकारी काम अटक रहा हो तो राई को आक के दूध में मिलाकर हवन करें। इससे आपका काम जल्द ही बन जाएगा।