
आजकल जिसे देखों वो ही सेल्फी खींचता रहता है, हर किसी के मोबाइल में हजारों तस्वीरें पड़ी हुई है। इन दिनों ये एक आम बात हो गई है, लेकिन किसी जमाने में कैमरे का स्वरूप इतना व्यापक नहीं था। आज टेक्नोलॉजी से फोटोस को एडिट किया जा सकता है। मगर बिना एडिटिंग और किसी कोर्स के आप भी प्रोफेशनल्स की तरह तस्वीरें खींच सकते हैं।

कोई भी फोटो खींचते समय व्यक्ति के कपड़े या उसके मेकअप से ज्यादा लाइटिंग पर ध्यान दें। क्योंकि डल लाइट में ली गई फोटो साफ नहीं आती है। फिर चाहे वो कितना भी अच्छा कैमरा हो। इसलिए पर्याप्त लाइटिंग के लिए सन लाइट सबसे बेहतर होता है। अगर फोटोशूट सूरज के उगते समय एवं सूर्य के डूबते समय किया जाए तो तस्वीरें अच्छी आती है। क्योंकि उस वक्त लाइट सीधे मुंह पर नहीं पड़ती है।

आप दोपहर में भी तस्वीरें खींच सकते हैं, लेकिन बेहतर फोटो लेने के लिए आॅबजेक्ट जिसकी तस्वीर खींच रहे हैं को धूप के आॅपोजिट ऐसी जगह रखें जहां धूप रिफ़्लिक्ट होकर पड़े। इससे आॅबजेक्ट साफ दिखता है और कलर ब्राइट आते हैं। अगर आप इंडोर शूट कर रहे हैं तो दो छतरी या किसी गहरे बॉक्स में व्हाइट पेपर व सिल्वर फॉइल लगाकर लाइट को बैलेंस कर सकते हैं।

प्रोफेशनल फोटो में आप ज्यादातर देखते होंगे कि जिस किसी की फोटो खींची गई है वो सबसे ज्यादा फोकस्ड किया हुआ दिखता है। ऐसी तस्वीर खींचने के लिए जूमिंग इफेक्ट का सही से इस्तेमाल किया जाना जरूरी है। फोटो लेते समय लेंस को टाइट जूम करें।

कई फोटोग्राफर्स एक ही जैसी पिच्चर खींचते हैं, तब भी दोनों फोटोज में बहुत अंतर आता है। इसकी वजह है कि लेंस को ठीक से फोकस न करना। जब भी कैमरा के लेंस आॅब्जेक्ट पर सही से सेट नहीं होता है तब पिच्चर हिल जाती है व ब्लर दिखने लगती है।

बेहतर फोटो लेने के लिए क्लोज अप फोटोस के साथ ऊंचाई से ली गई तस्वीरें बहुत अच्छी लगती है। जैसे किसी शहर को दिखाने के लिए किसी ऊंची बिल्डिंग से तस्वीर लेना अच्छा होता है। इसी तरह किसी पर्सन की भीड़ में फोटों खींचने के लिए ऊंचाई का ध्यान रखें।

कोई भी फोटो तब तक अच्छी नहीं आ सकती है जब तक उसका अलग एंगल न हो। जरूरी नहीं कि हर बार आॅबजेक्ट पर फोकस करके फोटो अच्छी ली जा सकती है। कई बार साइड आॅब्जेक्ट पर फोकस करके भी अच्छी तस्वीरें ली जा सकती हैं।

कई बार फोटो कैमरे के हल्के से हिलने से भी बदल जाती है। अगर आपका हाथ थोड़ा—सा भी हिलता है तो उससे आॅरिजनल कलर चला जाता है। ऐसे में बिना हिले फोटो और इसमें बहुत अंतर दिखने लगता है। इससे बचने के लिए कैमरा स्टैंड का प्रयोग करें। ये 300 रुपए से लेकर 5000 एवं इससे ज्यादा के भी हैं।

अगर आप घर में या किसी ऐसी जगह फोटो खींच रहे हैं जिसका बैकग्राउंड अच्छा नहीं है तो इसे ठीक करने के लिए आप क्रोमा का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये हरे रंग का एक कपड़ा होता है। इसे बैकग्राउंड पर लगाकर तस्वीर खींचने से आप कई ऐप के जरिए इसे बदल भी सकते हैं। ये 200 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक मिलता है।

बेहतरीन फोटो खींचने के लिए ऐसे कैमरे व मोबाइल का इस्तेमाल करना चाहिए जिसका लेंस शार्प हो। इससे जूम और फोकस अच्छा होता है। इससे पिच्चर की क्वालिटी भी बढती है। फोटो जितना जूम करके लिया जाएगा तस्वीर उतनी ही अच्छी आएगी।