6- एक बार पाकिस्तान के नामी राजा तजम्मुल हुसैन ने उनसे पूछा कि आपके कितने आशिक रहे हैं अब तक? “तो आधे सच ही बता दीजिए”- तजम्मुल ने जोर दिया तो उन्होंने गिनाना शुरू किया. कुछ देर जब नूरजहां से पूछा किया कितने हुए तो उन्होंने कहा अब सोलह! जिस पर उन्होंने पंजाबी में कहा-हाय अल्लाह! ना-ना करदियां वी 16 हो गए ने!
7- कहा जाता है कि नूरजहां के चक्कर में पाकिस्तान के क्रिकेटर नजर मोहम्मद का करियर वक्त से पहले ही खत्म हो गया। बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक नूरजहां और नजर मोहम्मद एक दूसरे को डेट कर रहे थे। एक बार उनको और नजर मोहम्मद को उनके पति ने एक कमरे में रंगे हाथ पकड़ लिया। नजर ने पहली मंजिल की खिड़की से नीचे छलांग लगा दी, जिसकी वजह से उनका हाथ टूट गया।जिसके चलते उन्हें वक्त से पहले ही टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होना पड़ गया।
8- स्वर-कोकिला लता मंगेशकर से हमेशा उनकी तुलना होती है। यहां तक कई लोगों को लगता था नूरजहां, लता से बेहतर हैं। लेकिन नूरजहां के पाकिस्तान चले जाने से लता के सिंगिंग करियर में रुकावट नहीं थी, कोई मुकाबला नहीं था। जिसके बाद वो सरपट दौड़ती चली गईं।
9- जब भारत और पाकिस्तान का विभाजन हो रहा था उस वक़्त नूरजहां को यहीं रुकने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा था, ‘जहां पैदा हुई, वहीं जाउंगी’. बंटवारे में उनका गांव कसूर, पाकिस्तानी पंजाब में चला गया था.
10- नूरजहां ने 23 दिसंबर 2000 को आखिरी सांस ली थी। जब नूरजहां को दिल का दौरा पड़ा, तो उनके मुरीद खालिद हसन ने लिखा था, ‘दिल का दौरा तो उन्हें पड़ना ही था। पता नहीं कितने दावेदार थे उसके! और पता नहीं कितनी बार वह धड़का था!’