scriptभगवान शंकर को चढ़ाएं घी और शहद, शादीशुदा जीवन में मिलेगा फायदा | offer these things to shiv ji to gain benefits in married life | Patrika News
दस का दम

भगवान शंकर को चढ़ाएं घी और शहद, शादीशुदा जीवन में मिलेगा फायदा

यह उपाय शिव पूजा में खास लाभ दिलाते हैं।
इनसे दांपत्य जीवन में सकारात्मक प्रभाव होता है।
सोमवार के दिन इन उपायों को करने से अधिक फायदा होता है।

Apr 18, 2019 / 11:29 am

नितिन शर्मा

shivling

भगवान शंकर को चढ़ाएं घी और शहद, शादीशुदा जीवन में मिलेगा फायदा

नई दिल्ली। धार्मिक तौर पर भगवान शंकर की पूजा का बहुत महत्व होता है। जो व्यक्ति एकाग्रता और सच्चे मन में उनकी पूजा करता है उसे जीवन में कभी भी परेशान नहीं रहना पड़ता। मान्यताओं के अनुसार उनकी पूजा करने से व्यक्ति के सामर्थ्य का विकास होता है और मन चाहा फल मिलता है। उनकी पूजा के लिए सोमवार महत्वपूर्ण दिन माना जाता है और इस दिन व्रत करने से आपको निश्चित तौर पर फायदा होता है।

ये सरल उपाय जल्द दिलाएंगे नौकरी की समस्या से छुटकारा, अन्य कामों में भी मिलेगी सफलता

1.शास्त्रों में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है जिससे जातक के जीवन में जल्दी ही सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलते हैं।

2.उनकी पूजा से जीवन के सभी दोषों का निवारण करने में सहायता मिलती है और हर तरह के रोग, दोष, कलह-क्लेश समाप्त होते हैं।

3.शिव परिवार की संयुक्त रूप से पूजा करनी अधिक लाभकारी होती है इससे भगवान शिव, माता पार्वती , भगवान गणेश, कार्तिकेय और नंदी की एक साथ पूजा करें।

4.पति-पत्नी को जोड़े से शिव परिवार की पूजा करनी चाहिए और घर के बड़े बुजुर्गों का आदर-सम्मान करना चाहिए इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और दांपत्य जीवन में फायदा मिलता है।

5.रोज़ाना सूर्य देव को तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं जल्दी ही पारिवारिक समस्याओं को खत्म करने में सफल रहेंगे और नकारात्मक शक्तियां प्रभावित नहीं करेंगी।

भगवान शंकर को चढ़ा दें यह चीज़, हर मनोकामना होगी पूरी

6.शिव जी की पूजा में शिवलिंग का खास महत्व होता है पति-पत्नी को एक साथ बैठकर शिवलिंग पर हरी दुर्वा घास, दूध, दही, घी और शहद चढ़ाना चाहिए।

7.शिव जी को अक्षत चढ़ाएं साथ ही खीर का भोग लगाएँ। इस खीर को घर में सभी लोगों को प्रसाद तौर पर वितरित करें और स्वयं भी ग्रहण करें।

8.रुद्राक्ष की माला से ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें मन की सभी इच्छाएं जल्दी ही पूरी होने लगेंगी, और व्यापार में लाभ मिलेगा।

9.पूजा करते समय दिशा का ध्यान रखें घर की उत्तर दिशा में मुंह करके बैठकर पूजा करें और भगवान से कृपा बनाए रखने का आशीर्वाद माँगे।

10.दंपत्ति को एक साथ शिवलिंग पर लाल रंग का गुलाब का फूल चढ़ाना चाहिए और साथ ही सुगंधित इत्र भी भगवान शिव को अर्पण करना चाहिए।

Hindi News / Dus Ka Dum / भगवान शंकर को चढ़ाएं घी और शहद, शादीशुदा जीवन में मिलेगा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो