scriptभगवान शंकर को चढ़ा दें यह चीज़, हर मनोकामना होगी पूरी | offer akshat to lord shiva during pooja to get benefit | Patrika News
दस का दम

भगवान शंकर को चढ़ा दें यह चीज़, हर मनोकामना होगी पूरी

भगवान शंकर को देवों के देव कहा जाता है।
सोमवार के दिन उनकी पूजा लाभकारी मानी जाती है।
ज्योतिषशास्त्र के हिसाब से इन उपायों को करने से भगवान की कृपा होती है।

Apr 16, 2019 / 04:38 pm

नितिन शर्मा

shivling

भगवान शंकर को चढ़ा दें यह चीज़, हर मनोकामना होगी पूरी

नई दिल्ली। भगवान शंकर देवों के देव कहे जाते हैं और साथ ही उन्हे सृष्टि का संहारक भी माना जाता है। भगवान शंकर बहुत ही सरल देवता है जो सरल कार्यों को करने से प्रसन्न होकर अपने भक्त का जीवन ख़ुशियों से भर देते हैं। भगवान शंकर की पूजा के लिए सप्ताह में सबसे अच्छा दिन सोमवार का माना जाता है। कहा जाता है कि इस दिन भगवान अपने हर भक्त की मनोकामना को पूरा करते हैं।

पैसों की तंगी से छुटकारा दिलाएंगे वास्तु के ये उपाय, करने से दूर होंगी ये समस्याएं

1. धार्मिक तौर पर भगवान शंकर को कई चीज़े चढ़ानी बहुत उत्तम मानी गई हैं जैसे की देसी घी, शहद, बेल पत्र, पुष्प आदि जिनसे उनकी पूजा की जाती है।

2.इसी के साथ उन्हे चावल चढ़ाना भी बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि धार्मिक तौर पर पूजा में चावलों का इस्तेमाल करने से खास फायदा मिलता है।

3. ज्योतिषशास्त्र के हिसाब से चावल के दाने भगवान को चढ़ाने से उन्हे प्रसन्न करने में सहायता मिलती है और ऐसा करने वाले व्यक्ति की किस्मत जल्द चमक जाती है।

4.भगवान शंकर को चावल अर्पण करने वाले व्यक्ति पर उनकी कृपा होती है और सभी रुके हुए कार्य जल्दी पूरे होते हैं एवं मनवांछित फल मिलता है।

हनुमान जयंती पर इस विधि से करें हनुमान जी का पूजन, जल्द मिलेगी मनचाही नौकरी

lord shiva

5.शास्त्रों को अनुसार शिव जी को पांच अक्षत (चावल) के दाने चढ़ाने उपयोगी माने जाते हैं इसी के साथ इन चावल के दानों को चंदन में मिलाकर चढ़ाना और भी ज्यादा शुभ होता है।

6.पूजा में चंदन मिले चावल के पांच दाने चढ़ाने वाले व्यक्ति को ईश्वर की कृपा प्राप्त होती है और उसके जीवन का तनाव कम होता है।

7.धार्मिक तौर पर अगर बात करें तो चावलों में मां अन्नपूर्णा का अंश होता है और इन्हे भगवान को चढ़ाने से घर में हमेशा अन्न के भंडार भरे रहते हैं।

8.चावल चढ़ाने वाला व्यक्ति हमेशा समृद्धि पाता है उसका घर और जीवन दोष मुक्त बनता है और किसी भी चीज़ की कमी के कारण परेशान नहीं रहना पड़ता।

9.अक्षत अर्पण करने से अन्न की बरकत तो होती ही है इसी के साथ धन की कमी से भी छुटकारा मिलता है और जीवन सुख-शांति से भरपूर रहता है।

Hindi News / Dus Ka Dum / भगवान शंकर को चढ़ा दें यह चीज़, हर मनोकामना होगी पूरी

ट्रेंडिंग वीडियो