1.शिव कृपा प्राप्त करने के लिए प्रत्येक सोमवार भगवान शंकर के मंत्र का उच्चारण करते हुए शिवलिंग पर जल का अभिषेक करें।
2.सौभाग्य प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर केसर अर्पण करना अत्यंत लाभकारी माना जाता है ऐसा करने वाले व्यक्ति को भगवान कभी भी निराश नहीं रहने देते।
3.अगर जीवन की दरिद्रता को खत्म करना और परिवार की शांति चाहते हैं तो जल में चीनी मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं आपकी यह इच्छा ज़रूर पूरी होगी।
4.भगवान को इत्र, सुगंधित फूल आदि अर्पण करने चाहिए इससे मन में गलत विचार उत्पन्न नहीं होते हैं और साथ ही मन शुद्ध भी होता है।
5.गाय के शुद्ध घी का दीपक जलाकर भगवान की आरती करनी चाहिए इसी के साथ शिवलिंग पर भी देसी घी अर्पण करना चाहिए।
शालिग्राम के रूप में करें भगवान विष्णु की पूजा, जीवन में मिलेंगे ऐसे फायदे
6.भगवान महादेव को दही चढ़ाने वाले व्यक्ति को भी उनकी कृपा प्राप्ति में सहायता मिलती है और जल्दी ही जीवन की परेशानियां दूर होती हैं।
7.शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाना विशेष तौर पर पुण्य फल प्राप्ति के लिए उत्तम और लाभकारी माना गया है इससे निश्चित तौर आप सुख- सुविधाएं पाते हैं।
8.भगवान को दूध से बनी मिठाई का भोग अर्पण करें और स्वयं भी ग्रहण करें साथ ही अगर घर का कोई व्यक्ति गंभीर बीमारी से पीड़ित है तो उसे भी भगवान का भोग खिलाएं जल्दी लाभ मिलेगा।
9.इस दिन आप व्रत का संकल्प भी कर सकते हैं और सांय काल भगवान की पूजा के बाद पहले उन्हे भोजन का भोग लगाएँ और फिर स्वंय ग्रहण कर व्रत संपन्न करें।
10.भगवान की पूजा का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो ध्यान रखें कि पूजा और ध्यान करते समय कभी भी आपके मन में किसी के प्रति बुरा विचार ना आए।