दस का दम

घर में करें शिवलिंग की स्थापना, मिलेगी हर काम में सफलता

घर में शिवलिंग की स्थापना का विशेष महत्व है।
घर में शिवलिंग स्थापित करने से नकारात्मकता का नाश होता है।
दुष्प्रभावों से मुक्ति मिलती है।

Feb 20, 2019 / 12:16 pm

नितिन शर्मा

घर में करें शिवलिंग की स्थापना, मिलेगी हर काम में सफलता

नई दिल्ली। शिवलिंग की पूजा करनी शास्त्रों में अत्यंत उपयोगी बताई गई है। शिवलिंग को साक्षात भगवान शंकर का ही रूप माना जाता है और इसकी पूजा करने से भगवान की कृपा प्राप्त होती है। कहते हैं कि घर में भी शिवलिंग की स्थापना करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और प्रत्येक कार्य में सफलता प्राप्त की जा सकती है। भगवान का नियमित स्मरण व्यक्ति के जीवन को कठिनाइयों से मुक्त बनाता है। आइये जानते हैं कि शिवलिंग की पूजा किस प्रकार से करनी लाभकारी बताई गई है।

1.शिवलिंग पर नियमित रूप से जल चढ़ाने से लाभ मिलता है और भगवान शंकर प्रसन्न होकर उस व्यक्ति को शुभ फल प्रदान करते हैं।

2.वहीं घर में शिवलिंग की स्थापना करनी सफलता प्राप्ति के लिए उचित बताई गई है क्योंकि घर में शिवलिंग रखने से और इसकी पूजा करने से जीवन की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है।

3.इसके अलावा भगवान शंकर की शिवलिंग के रूप में पूजा करते समय उन्हे जल के अलावा दूध, दही और शहद चढ़ाने से भी लाभ प्राप्त होता है।

4.शिवलिंग पर बेल पत्र और फल चढ़ाने से भगवान बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति के जीवन की हर समस्या का निवारण कर लाभ प्रदान करते हैं।

5.घर में अगर शिवलिंग स्थापित करते हैं तो ध्यान रखें कि यह आकार में छोटा ही होना चाहिए क्योंकि छोटे शिवलिंग को स्थापित करना ही शुभ बताया गया है।

इन दोषों के कारण आपकी खुद का घर होने की इच्छा रह जाती है अधूरी

6.घर में स्थापित किए जाने वाले शिवलिंग की ऊंचाई अँगूठे के ऊपर वाले पोर के बराबर होनी चाहिए इस आकार से ज्यादा बड़ा शिवलिंग परेशानियां खड़ी कर सकता है।

7.शिवलिंग को कभी भी बंद जगह पर स्थापित नही करना चाहिए जैसे कि किसी बंद कमरे में शिवलिंग को हमेशा खुले स्थान या खुले कमरे में स्थापित किया जाना चाहिए।

8.शिवलिंग की साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखना भी अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है इसलिए इसकी स्थापना के बाद सफाई का विशेष ध्यान रखें।

9.शिवलिंग की स्थापना अकेले बिल्कुल भी ना करें इसके साथ मां गौरी और भगवान गणेश की प्रतिमा भी स्थापित करें इससे अधिक लाभ मिलता है।

बुधवार को करें यह असरदार उपाय, जल्द बरसेगी गणेश जी की कृपा

Hindi News / Dus Ka Dum / घर में करें शिवलिंग की स्थापना, मिलेगी हर काम में सफलता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.