1.अगर आपके पास पैसा नहीं टिकता है तो घर के उत्तर दिशा में तांबे के कलश में जल भरकर रखें। इस कलश में एक नारियल भी रखें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन का अपव्यय कम होता है।
2.जो लोग घर में सुख-समृद्धि चाहते हैं उन्हें उत्तर दिशा की ओर भगवान का सिंघासन रखना चाहिए। साथ ही उसी स्थान पर मछली का एक्योरियम भी रखना चाहिए। 3.धन प्राप्ति के लिए घर या दुकान के उत्तर दिशा में फेंगशुई कछुआ रखें। इससे रुपए-पैसों की बढ़ोत्तरी होगी।
4.अगर व्यापार में नुकसान हो रहा है या बिजनेस सही से नहीं चल पा रहा है तो अपने दुकान व फैक्ट्री में उत्तर दिशा की ओर कुबेर व लक्ष्मी यंत्र रखें। 5.अगर किसी के घर में वास्तु दोष हो तो उत्तर दिशा में हरे रंग का पिरामिड रखें। इससे आपके जीवन में आ रही बाधाएं दूर होंगी।
6.यदि घर में सुख-सुविधा की चीजों को बढ़ाना चाहते है तो घर के उस कमरे में चांदी, पीतल व तांबे का पिरामिड रखें जहां परिवार के सदस्य ज्यादा समय बिताते हो। ऐसा करने से परिवार के लोगों की आय में वृद्धि होती है।
7.यदि दूसरों की बुरी नजर की वजह से आपके घर में तरक्की नहीं हो पा रही है व पर्याप्त धन नहीं आ रहा है तो इस समस्या को दूर करने के लिए घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा या तस्वीर लगाएं।
8.यदि आप आर्थिक से जूझ रहें है तो इससे बचने के लिए घर के उत्तर दिशा में मिट्टी का छोटा घड़ा या सुराही रख दें। ध्यान रहे कि ये पात्र पानी से पूरा भरा हुआ हो।
9.बिल्ली को भले ही हिंदू धर्म में उतना अच्छा नहीं माना जाता है लेकिन फेंग्शुई के अनुसार गोल्डन बिल्ली बहुत असरदार साबित होती है। ये बैड लक को गुड लक में बदल सकता है। ये बिल्ली मेटल के धातु से बनी हो तो ज्यादा लाभ होता है।
10.घर के उत्तर दिशा में चांदी की कटोरी में कपूर जलाने से घर से नकारात्मकता खत्म होती है। इससे आपका भाग्य भी मजबूत होता है।