चैत्र नवरात्रि 2019 : अखंड ज्योति जलाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, पड़ सकते हैं लेने के देने 1.जो लोग धन प्राप्त करना चाहते उन्हें मंगलवार के दिन एक पीपल का पत्ता तोड़कर धो लेना चाहिए। अब इसे पोंछकर उस पर सिंदूर से ह्रीं लिख दें। अब इसे सुखाकर शाम को अपनी पर्स में रख लें। ऐसा करने से जेब में हमेशा रुपए बने रहेंगे।
2.जो लोग शत्रुओं से बचना चाहते हैं उन्हें मंगलवार के दिन बजरंगबाण का पाठ करना चाहिए। इससे व्यक्ति साहसी बनता है। 3.अगर आप आज के दिन कोई नया काम करने जा रहे हैं तो लाल रंग के कपड़े पहनकर करें। क्योंकि ये रंग तेज को दर्शाता है। इससे आपका दिन अच्छा जाएगा।
4.जिंदगी में लगातार मुसीबतें आ रही हैं तो इससे बचने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे हनुमान जी की आप पर कृपा होगी। 5.जिनकी कुुंडली में मंगल ग्रह अच्छा नही है उन्हें आज के दिन हनुमान जी के किसी मंदिर में लाल मसूर की दाल चढ़ानी चाहिए। ऐसा करने से दोष से छुटकारा मिलेगा।
चैत्र नवरात्रि 2019 : इन 10 महाउपायों से करें नौ दुर्गा को प्रसन्न, मिलेंगी सारी खुशियां 6.मंगल ग्रह के नकारात्मक प्रभाव के चलते लोग मानसिक तौर पर परेशान रहते हैं। इससे बचने के लिए लाल कपड़े में सौंफ बांधकर अपने बेडरूम में रखें। साथ ही चौमुखा दीया भी जलाएं।
7.नजर दोष से बचने के लिए मंगलवार के दिन घर में कोई लाल पत्थर लगवाएं। ऐसा करने से बलाएं टलती हैं। 8.मंगलवार के दिन हनुमान जी को लाल पुष्प चढ़ाने साथ ही घर में ऐसा पौधा लगाने से तरक्की होती है।
9.हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार के दिन उन्हें चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर लगाएं। ऐसा करने से आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी होंगी। 10.सफलता पाने के लिए घर की छत पर लाल रंग की पताका फहराएं। इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है।