scriptहर मुश्किल से निकलने की राह दिखाती हैं भगवान महावीर की ये बातें | important thoughts of mahavir swami to accept in life | Patrika News
दस का दम

हर मुश्किल से निकलने की राह दिखाती हैं भगवान महावीर की ये बातें

भगवान महावीर जैन धर्म के 24वें तीर्थकार है।
महावीर जयंती उनकी जन्म के उपलक्ष्य में मनाई जाती है।
उनके बातें जीवन के लिए बहुत लाभकारी हैॆ।

Apr 17, 2019 / 01:33 pm

नितिन शर्मा

lord mahavir

हर मुश्किल से निकलने की राह दिखाती हैं भगवान महावीर की ये बातें

नई दिल्ली। दुनिया को सत्य और अहिंसा का रास्ता दिखाने वाले और उसपर चलने का संदेश देने वाले भगवान महावीर का जन्म लगभग 600 वर्ष पहले चैत्र शुक्ल त्रयोदशी के दिन हुआ था। भगवान महावीर ने दुनिया को हमेशा जियो और जीने दो का संदेश दिया और साथ ही हमेशा सत्य, अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। भगवान महावीर के वचन जीवन के लिए बहुत ही अहम माने जाते हैं जिनका पालन करने से व्यक्ति को कष्टों से लड़ने की ताकत मिलती है। जैन धर्म के लोग अपने 24वें तीर्थकार भगवान महावीर स्वामी का जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं।

1.भगवान महावीर ने दुनिया को सिखाया है कि मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म अहिंसा है इसलिए उसे अहिंसा के मार्ग पर चलना चाहिए।

2.भगवान महावीर कहते हैं कि व्यक्ति को अपने दोषों से खुद लड़ने की जरूरत है क्योंकि जो अपने दोषों से लड़कर जीत जाता है उसी की सच्ची जीत होती है।

3.हर व्यक्ति अपने लिए स्वतंत्र है साथ ही उसे अपने ऊपर नियंत्रण रखना भी बहुत जरूरी है इससे उसका जीवन सार्थक होता है।

4.अगर आपका मन प्रसन्न है तो आपको बाहर की प्रसन्नता की जरूरत नहीं है आप स्वयं ही आनंदित महसूस करते हैं।

5.अगर किसी कारण से आपको दुखी रहना पड़ता है तो इसकी वजह भी आपके भीतर ही मिलेगी उस वजह को ढूंढिए और दुख पर जीत पा सकते हैं।

राज परिवार में हुआ था स्वामी महावीर का जन्म फिर भी 30 साल की उम्र में सबकुछ छोड़कर निकल पड़े घर से और…

6.हर व्यक्ति में दूसरे व्यक्ति के प्रति दया होनी बहुत जरूरी है क्योंकि दूसरों के प्रति दया ना रखना, घृणा का भाव होना जीवन के लिए कष्टकारी होता है।

7.किसी का भला करके भूल जाए और अगर किसी ने आपके साथ बुरा किया है तो उसे भी भूल जाए इससे व्यक्ति को जीवन में उन्नति मिलती है।

8.आपके मन का लालच, द्वेष, क्रोध, घमंड और नफरत का भाव आपका सबसे बड़ा दुश्मन है इसे अपने जिंदगी से बाहर निकालें

9.भगवान महावीर का कहना है कि ईश्वर का कोई अलग स्वरूप नहीं है जीवन में सच्चाई के मार्ग ही ईश्वर की तरफ ले जाता है।

10.जीवन जितना सरल होगा उतना ही अच्छा रहेगा इसलिए सरलता से जीवन जीने की जरूरत है जिससे आपको जिंदगी में मुश्किलें परेशान नहीं करेंगी।

Hindi News / Dus Ka Dum / हर मुश्किल से निकलने की राह दिखाती हैं भगवान महावीर की ये बातें

ट्रेंडिंग वीडियो