दस का दम

घर में नहीं टिकता है पैसा तो गुलाब के फूल में कपूर रखकर करें ये काम, धन से भर जाएगा खजाना

शनिवार के दिन काले कुत्ते को सरसों का तेल लगी हुई रोटी खिलाने से लाभ होता है
घर की तिजोरी का मुंह उत्तर दिशा की ओर होने से धन लाभ होता है

May 06, 2019 / 04:31 pm

Soma Roy

घर में नहीं टिकता है पैसा तो गुलाब के फूल में कपूर रखकर करें ये काम, धन से भर जाएगा खजाना

नई दिल्ली। कई लोग खूब मेहनत करके पैसा कमाते हैं, लेकिन उनके पास ये टिकता नही है। इसकी वजह घर में मौजूद वास्तु दोष और कुंडली में मौजूद ग्रहों की अशुभ स्थिति हो सकती है। ऐसे में कुछ ज्योतिषीय उपाय अपनाकर इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।
अक्षय तृतीया विशेष : सोना खरीदते समय करें ये 10 काम, हमेशा आप पर रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

1. ज्योतिष शास्त्री हरिओम दीक्षित के मुताबिक जिन लोगों के पास पैसा नहीं टिकता है उन्हें रोजाना शाम के समय गुलाब के फूल में एक टुकड़ा कपूर रखकर जला देना चाहिए। ऐसा करने से धन न टिकने की दिक्कत दूर हो जाएगी।
2.लाख कोशिशों के बावजूद धन की बचत नहीं हो रही है तो मंगलवार को गेहूं पिसवाएं। इसमें 11 तुलसी के पत्ते और केसर के दो रेशे डाल दें। अब रोजाना इसके आटे की रोटियां खाएं। इससे मां लक्ष्मी की आप पर कृपा होगी।
3.जो लोग धन प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें शुक्रवार के दिन पान में गुलाब की सात पंखुड़ियां रखकर इसे देवी मां को चढ़ाना चाहिए। इससे रुपए-पैसों की बढ़ोत्तरी होगी।

4.अगर बेवजह धन खर्च हो रहा है तो इसे बचाने के लिए प्रत्येक शनिवार को काले कुत्ते को रोटी में सरसों का तेल लगाकर खिलाएं। इससे गरीबी दूर होगी।
शुक्रवार के दिन तिजोरी में रख दें कमल गट्टे की माला, कभी नहीं होगी धन की कमी

5.धन की वृद्धि के लिए तिजोरी का दरवाज़ा उत्तर की तरफ रखें। क्योंकि इस दिशा को धन के देवता कुबेर का माना जाता है।
6.धन हानि से बचने के लिए गुरुवार के दिन घर के मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़कें। अब इस पर दो बाती वाला एक दीपक जलाएं। ऐसा करने से घर में मौजूद नकारात्मकता दूर होगी।
7.घर की आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए घर में सोने का चौरस सिक्का रखें। इससे घर में मां लक्ष्मी का वास होगा।

8.अगर आपके पास हमेशा रुपयों की तंगी बनी रहती है तो चौदह मुखी रुद्राक्ष को सोने में जड़वा कर पहनें। इससे लाभ होगा।
9.शुक्रवार के दिन इमली के पेड़ की डाल काटकर रखने से भी धन की वृद्धि होती है। इससे बेवजह धन के खर्च पर लगाम लगती है।

10.कई बार नजर दोष की वजह से भी धन टिक नहीं पाता है। ऐसे में लौंग और कपूर में गन्ने का रस मिलकर माँ दुर्गा को आहुति दें।

Hindi News / Dus Ka Dum / घर में नहीं टिकता है पैसा तो गुलाब के फूल में कपूर रखकर करें ये काम, धन से भर जाएगा खजाना

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.