दस का दम

नोट पर अंकित है यह खास नंबर, तो कमा सकते हैं 3 लाख रुपए तक! जानिए कैसे

अक्सर कई लोगों को कुछ खास अंक वाले नोट रखने का शौक होता है। वे पुराने नोट एकत्रित करते रहते हैं, लेकिन आप इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकते कि ऐसे पुराने नोटों की कीमत क्या हो सकती है।
 

Jul 16, 2021 / 11:27 am

Ashutosh Pathak

नई दिल्ली।
यदि आप भारतीय करेंसी के कुछ खास नोटों में लिखे नंबर के जरिए अतिरिक्त आय करना चाहते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। यदि आपके पास 10 रुपए, 20 रुपए, 50 रुपए, सौ रुपए, दो सौ रुपए, पांच सौ रुपए या फिर दो हजार रुपए के नोट हैं और उसमें एक खास अंक लिखा है, तो आप घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं।
अक्सर कई लोगों को कुछ खास अंक वाले नोट रखने का शौक होता है। वे पुराने नोट एकत्रित करते रहते हैं, लेकिन आप इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकते कि ऐसे पुराने नोटों की कीमत क्या हो सकती है। मगर यह बहुत कम लोगों को पता होगा कि कई वेबसाइट इन नोटों को हासिल करने के लिए हजारों नहीं बल्कि, लाखों रुपए खर्च कर देती हैं।
यह भी पढ़ें
-

एक रुपए का ये खास नोट आपको बना सकता है मालामाल, जानिए कितने लाख मिलेगी कीमत

यदि आपके पास एक रुपए, दो रुपए, पांच रुपए, दस रुपए, बीस रुपए, पचास रुपए, सौ रुपए, दो सौ रुपए, पांच सौ रुपए या फिर दो हजार रुपए का कोई ऐसा नोट है, जिसमें सात सौ छियासी अंक है, तो समझ लीजिए आपकी किस्मत बदल गई है। आपके पास जल्द ही एक अच्छी रकम आने वाली है। ये नोट ई-बे वेबसाइट खरीदना चाहती है और बदले में अच्छी रकम देने को तैयार है। लिहाजा, आप उन्हें ये नोट देकर बदले में वह रकम ले सकते हैं।
यह बात बहुत कम लोगों को पता होगी कि ई-बे वेबसाइट पर पुराने और कुछ खास नोटों की बोली लगाई जाती है। इसमें कोई भी व्यक्ति हिस्सा ले सकता है। यदि आपके पास किसी नोट में सात सौ छियासी अंक दर्ज हैं, तो उसकी बोली लगा सकते हैं। इससे आपको तीन लाख रुपए तक की रकम आसानी से मिल जाएगी। असल में कई लोग सात सौ छियासी अंक को शुभ मानते हैं। ऐसे में लोग इन नंबर वाले नोटों को हासिल करने के लिए अच्छी रकम लगाने को तैयार रहते हैं। हालांकि, इसमें खरीद और बिक्री करने वाले दोनों पक्ष इसकी अपने स्तर पर पूरी तरह पुष्टि और जांच कर लें। पत्रिका ऐसी किसी बात का दावा या पुष्टि नहीं करता।
यह भी पढ़ें
-

अगर आपके पास भी है 2 रुपए का ये सिक्का तो एक झटके में बन सकते हैं लखपति, जानिए कैसे

इस अंक के नोट की बिक्री के लिए आपको क्रमवार तरीके से ये स्टेप फॉलो करने होंगे–

– सबसे पहले ई-बे की वेबसाइट www.ebay.com पर लॉग-इन करें।
– होमपेज पर रजिस्ट्रेशन कॉलम पर क्लिक करें और खुद को बतौर विके्रता रजिस्टर्ड करें।
– जिस नोट का विक्रय करना चाहते हैं, उसकी साफ फोटो यहां अपलोड करें।
– ई-बे आपके विज्ञापन को उन लोगों तक पहुंचाएगा, जो पुराने नोट और सिक्के खरीदने के लिए इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेते हैं।
– नोट खरीदने के लिए जो लोग इच्छुक होंगे, वे आपसे संपर्क करेंगे और नोट की खरीद-बिक्री कर सकते हैं।

Hindi News / Dus Ka Dum / नोट पर अंकित है यह खास नंबर, तो कमा सकते हैं 3 लाख रुपए तक! जानिए कैसे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.