दस का दम

होली 2019 : दुकान के गेट पर पीले कपड़े में बांधकर टांग दें ये दो चीजें, होगी तरक्की

होलिका दहन के दिन अग्नि में बादाम और छुआरे डालने से धन की वृद्धि होगी
नया व्यापार शुरू करने के लिए होली के दिन दुकान में काले घोड़े की नाल रखें

Mar 11, 2019 / 11:53 am

Soma Roy

होली 2019 : दुकान के गेट पर पीले कपड़े में बांधकर टांग दें ये दो चीजें, होगी तरक्की

नई दिल्ली। कई लोग बिजनेस तो करते हैं, लेकिन इससे मुनाफा नहीं कमा पाते हैं। उन्हें व्यापार में ज्यादातर घाटे का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी इसी मुश्किल से जूझ रहे हैं तो आपके लिए होलिका दहन के दिन किए जाने वाले टोटके असरदार साबित हो सकते हैं।
होली 2019 : होलिका दहन की रात को करें काली हल्दी का ये टोटका, पूरी होगी सारी मनोकामना

1.ज्योतिष शास्त्री कमल नारायण दीक्षित के मुताबिक होलिका दहन के दिन पीले कपड़े में एक काली हल्दी की साबुत गांठ और चांदी का एक सिक्का रखकर पोटली बनाएं। अब इसे होलिका जलने के समय अपनी दुकान के दरवाजे पर बांध दें। इससे तरक्की होगी और व्यापार में कभी नुकसान नहीं होगा।
2.बिजनेस में मां लक्ष्मी की कृपा बनाए रखने के लिए होलिका दहन के दिन हल्दी में केसर मिलाकर दुकान के गेट पर स्वास्तिक बनाएं। इससे वास्तु दोष दूर होगा। जिससे व्यापार में दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की होगी।
3.जिन लोगों का व्यापार हमेशा मंदा चलता है उन्हें होलिका दहन के दिन 11 कौड़ियां, 11 गोमती चक्र और एक चांदी का सिक्का एक कपड़े में बांधकर अपने व्यवसाय स्थान पर रखना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी की आप पर कृपा होगी।
4.बिजनेस को आगे बढ़ाने और धन की वृद्धि के लिए होलिका दहन के समय परिक्रमा करते वक्त ॐ नमो भगवते वासुदेव नमः मंत्र का जाप करें। अब अगले दिन होलिका की राख को लाकर एक डिब्बी में रख लें। इस राख को विष्णु जी का ध्यान करते हुए अपनी दुकान में रखें। इससे आपकी सारी इच्छाएं पूरी होंगी।
5.मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए होलिका दहन के दिन अपनी दुकान में रखी तिजोरी में 11 पीली कौड़ियां रख दें। इससे धन की बढ़ोत्तरी होगी।

घर के कोनों में रख दें काली मिर्च के दाने, दूर हो जाएगी गरीबी
6.जो लोग नया व्यापार शुरू करने जा रहे हैं उन्हें होलिका के पास काले घोड़े की नाल रखकर पूजा करनी चाहिए। अब उस नाल को अपनी दुकान के दरवाजे पर टांग दें। इससे नजर नहीं लगेगी और व्यापार अच्छा चलेगा।
7.बिजनेस के अलावा घर में सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए होलिका दहन के समय एक सूखे नारियल में देसी घी भरकर आहूति दें। इससे आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी होंगी।

8.होलिका दहन की सुबह घर के कोनों में सेंधा नमक डालें। अब रात में इन्हें किसी कागज में रखकर होलिका में जला दें। इससे घर में मौजूद नकारात्मकता खत्म होगी।
9.होलिका की परिक्रमा करते समय उसमें पांच बादाम और पांच छुआरे डालें। इससे धन की वृद्धि होगी और आपके घर में खुशहाली आएगी।

10.होलिका दहन के दिन किसी किन्नर से मिले हुए सिक्के को अपनी तिजोरी में रखें। इससे धन की वृद्धि होगी।

Hindi News / Dus Ka Dum / होली 2019 : दुकान के गेट पर पीले कपड़े में बांधकर टांग दें ये दो चीजें, होगी तरक्की

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.