दस का दम

पुरूषों को इस गंभीर समस्या में फायदा दिलाती है काली गाजर, खाने से मिलते हैं और भी कई लाभ

शरीर के लिए काली गाजर खाना अमृत के बराबर है।
काली गाजर सर्दियों के मौसम में खाने से कई बीमारियां दूर होती हैं।
काली गाजर भयंकर रोगों से मुक्त करती है।

Feb 20, 2019 / 01:39 pm

नितिन शर्मा

पुरूषों को इस गंभीर समस्या में फायदा दिलाती है काली गाजर, खाने से मिलते हैं और भी कई लाभ

नई दिल्ली। सर्दियों के मौसम में गाजर खाना तो हर व्यक्ति के लिए अत्यंत उपयोगी और लाभकारी बताया गया है। वहीं अगर बात करें काली गाजर खाने की तो यह भी स्वास्थ्य के लिए अत्यंत पौष्टिक मानी जाती है। गाजर खाने से पुरूषों को बेहतरीन लाभ मिलते हैं और वैवाहिक जीवन में परेशानी पैदा करने वाली समस्या नपुंसकता पर भी लगाम लगाई जा सकती है। आइये जानते हैं कि काली गाजर और किन समस्याओं में लाभ पहुँचाती है।

1.काली गाजर खाने से पुरूषों को लाभ मिलता और सर्दियों के मौसम में इसे खाना उनके लिए प्रकृति का खास उपहार है क्योंकि इससे शुक्राणु बढते हैं और नपुंसकता दूर होती है।

2.वहीं काली गाजर खाने से खून साफ होता है साथ ही इसका जूस भी पी सकते हैं इससे भी शरीर को लाभ प्राप्त होता है।

3.काली गाजर बेहतर तरीके से पेट की पाचन क्रिया को दुरुस्त रखती है और नियमित इसे खाने से पेट भी साफ रहता है। काली गाजर खाने से पेट की बीमारियों के खतरे पर रोक लगाई जा सकती है इससे गैस्ट्रिक रोगों में राहत मिलती है।

4.नियमित रूप से रात को काली गाजर का जूस पीना बहुत उपयोगी सिद्ध हो सकता है इससे शरीर का कोलेस्ट्रोल लेवल मैंटेन रहता है।

गेंहू की जगह खाएं इस चीज़ की रोटी, जल्द मिलेगी इन बीमारियों से छुट्टी

5.काली गाजर आँखो को भी फायदा पहुँचाती है इसमें मौजूद बीटा केरोटीन से मिलने वाले विटामिन ए से आंखों का रेटिना रोग मुक्त रहता है।

6.लगातार एक सप्ताह तक काली गाजर खाने से हार्ट संबंधित परेशानियों को जड़ से खत्म किया जा सकता है और दिल स्वस्थ रहता है।

7.इसका जूस पीने से पेशाब संबंधित दिक्कत नहीं रहती है और रूका हुआ पेशाब खुलकर आता है साथ ही जलन भी खत्म होती है।

8.कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों को काली गाजर का सेवन करना चाहिए क्योंकि इससे कैंसर के अलावा अन्य जानलेवा बीमारी भी दूर होती हैं.

9.डायबिटीज़ से ग्रस्त लोगों को इसका जूस पीने से फायदा मिलता है इसलिए इस बीमारी से बचने के लिए भी नियमित रूप से काली गाजर का सेवन करें।

10.गाजर में मौजूद पोटैशियम के कारण ब्‍लड प्रेशर को भी नियंत्रित रखने में मदद मिलती है और हाई और लो ब्लड प्रेशर कंट्रोल होता है।

काला नमक है बहुत उपयोगी, खाने के स्वाद के साथ सेहत के लिए भी है फ़ायदेमंद

Hindi News / Dus Ka Dum / पुरूषों को इस गंभीर समस्या में फायदा दिलाती है काली गाजर, खाने से मिलते हैं और भी कई लाभ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.