scriptलाल रंग के रुमाल में बांधकर तिजोरी में रख दें इस पौधे की जड़, रुपयों की कभी नहीं होगी कमी | hatha jodi is the most effective thing to please maa laxmi | Patrika News
दस का दम

लाल रंग के रुमाल में बांधकर तिजोरी में रख दें इस पौधे की जड़, रुपयों की कभी नहीं होगी कमी

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हत्था जोड़ी नामक पेड़ की जड़ का इस्तेमाल ज्यादातर तांत्रिक क्रियाओं में होता है

Dec 22, 2018 / 05:25 pm

Soma Roy

hatha jodi

लाल रंग के रुमाल में बांधकर तिजोरी में रख दें इस पौधे की जड़, रुपयों की कभी नहीं होगी कमी

नई दिल्ली। मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लोग तरह-तरह के जुगत लगाते हैं, लेकिन आज हम आपको ज्योतिष शास्त्र में मौजूद एक ऐसे असरदार उपाय के बारे में बताएंगे, जिन्हें अपनाने से न सिर्फ धन की वृद्धि होगी, बल्कि घर में सुख-शांति भी आएगी।
1.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मां लक्ष्मी को आकर्षित करने के लिए हत्था जोड़ी नामक पौधे की जड़ बहुत कारगर साबित होती है। इसे अगर लाल रुमाल में बांधकर तिजोरी में रखा जाए तो कभी धन की कमी नहीं होती है। ये उपाय आपको शुक्रवार को करना होगा।
2.आप चाहे तो अपने धन रखने के स्थान पर भी इस पौधे की जड़ को रख सकते हैं। इसे रखने से पहले जड़ को मां लक्ष्मी के चरणों में रख दें। अब लक्ष्मी जी के किसी सिद्ध मंत्र का 108 बार जाप करके इसे अभिमंत्रित कर लें। अब इसमें लाल सिंदूर लगाकर रख दें। इससे घर में हमेशा मां लक्ष्मी का वास रहता है।
3.हत्था जोड़ी को कई जगह बिरवा के नाम से भी जाना जाता है। इसका प्रयोग ज्यादातर तांत्रिक क्रियाओं में किया जाता है। हालांकि ज्योतिष शास्त्र में दिए गए उपायों को आम लोग भी अपना सकते हैं।
4.हालांकि इस जड़ के प्रयोग का एक नियम है। इसके तहत हत्था जोड़ी का प्रयोग महज पुरुष ही कर सकते हैं। क्योंकि माना जाता है कि किसी स्त्री के इसे स्पर्श करने पर जड़ पूरी तरीके से अपना काम नहीं कर पाता है। इसका प्रभाव निष्फल हो जाता है।
5.हत्था जोड़ी घने जंगलों में पाया जाता है। ये धन प्राप्ति के लिए सबसे कारगर उपाय है। इसे मां लक्ष्मी के पास रखने से देवी मां की आप पर कृपा होगी।

6.अगर हत्था जोड़ी की जड़ को चांदी की एक छोटी डिब्बी में रख लें। साथ ही इसमें 11 रुपए भी रखें। अब‘ऊॅ चामुण्डादेवी धनं देहि’ मन्त्र का रोजाना 11, 21, 51 एवं 108 बार जाप करें। ऐसा नियमित रूप से करने पर धन की वृद्धि होगी।
7.हत्था जोड़ी का प्रयोग दूसरों को आकर्षित करने में भी बहुत कारगर साबित होता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए इसके एक छोटे टुकड़े को एक ताबीज में भरकर अपनी दाहिनी भुजा में बांध लें। ऐसा करने से लोगों का ध्यान आपकी ओर खिंचने लगेगा।
8.हत्था जोड़ी का टोटका राजनीतिक क्षेत्र एवं व्यापार के क्षेत्र में सफलता दिलाने में बहुत अहम भूमिका निभाता है। अगर रवि पुष्य योग में चामुंडा देवी का कोई मंत्र जपें और इसे देवी मां के चरणों से छुआकर अपने पास रखा जाए तो व्यक्ति को प्रसिद्धि मिलती है।
9.अगर किसी की नौकरी नहीं लग रही है व कार्य में प्रमोशन नहीं हो रहा है तो आप हत्था जोड़ी को पूजा के स्थान पर रखकर धूप-दीप दिखाएं। इसके बाद ‘ऊॅ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं सरस्वतै नमः” मन्त्र का जाप करें। ऐसा रोजाना करने से आपको जल्द ही सफलता मिलेगी।
10.हत्था जोड़ी का टोटका मुकदमें के झंझट से छुटकारा दिलाने में भी बहुत कारगर है। इसे प्रयोग करने के लिए अपने मुकदमें की फाइल को हत्था जोड़ी के पास रख दें और इस पर रोजाना सिंदूर लगाएं। ऐसा करने से लंबे समय से चल रहे केस से आजादी मिलेगी।

Hindi News / Dus Ka Dum / लाल रंग के रुमाल में बांधकर तिजोरी में रख दें इस पौधे की जड़, रुपयों की कभी नहीं होगी कमी

ट्रेंडिंग वीडियो