scriptस्मिता पाटिल ने अमिताभ के लिए देखा था ये सपना जो अगली सुबह ही सच हो गया, जानें स्मिता के बारे में 10 खास बातें | Happy Birthday Smita Patil: 10 Facts About Smita Patil | Patrika News
दस का दम

स्मिता पाटिल ने अमिताभ के लिए देखा था ये सपना जो अगली सुबह ही सच हो गया, जानें स्मिता के बारे में 10 खास बातें

स्मिता पाटिल की आज बर्थ एनवर्सरी है

Oct 17, 2019 / 02:02 pm

Vivhav Shukla

happy_birthday_smita_patil.jpg
नई दिल्ली। बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकार स्मिता पाटिल की आज बर्थ एनवर्सरी है। महज 33 साल की उम्र में ही दुनिया से रुखसती लेने वाली स्मिता उस दौर में बॉलीवुड की सबसे चहेती अदाकारा थी। उन्होंने अपने काम से बहुत नाम कमाया थीा लेकिन शोहरत के साथ-साथ स्मिता का विवादों से भी खूब गहरा नाता रहा। आए दिन उनकी खबरों से अख़बार पटे रहते थे। आज उनके जन्मदिन पर हम उनके बार में दस दिलचस्प बाते बताने जा रहे हैं।
happy_birthday_smita_patil_1.jpg

1- स्मिता पाटिल का जन्म 17 अक्तूबर 1956 को पुणे में हुआ था। इनके पिता शिवाजीराव पाटिल महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रह चुके है व माता एक सामाजिक कार्यकर्ता थीं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1952 में फिल्म ‘घुंघरू’ से की थी।

2- स्मिता पाटिल एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनकी डेथ के बाद भी 14 फिल्में रिलीज हुई हैं। स्मिता की आखिरी फिल्म ‘गलियों का बादशाह’ थी। फ़िल्म ‘भूमिका’ और ‘चक्र’ में दमदार अभिनय के लिए उन्‍हें दो राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार के अलावा चार फिल्मफेयर अवार्ड भी मिले।

3- फिल्मों में आने से पहले स्मिता पाटिल मुंबई में दूरदर्शन पर मराठी समाचार पढ़ा करती थीं। उस वक्त समाचार एंकर सिर्फ साड़ी पहनती थीं, मगर स्मिता को जींस पहनने का शौक था, इसलिए स्मिता जब समाचार पढ़ने जाती तो जींस के ऊपर ही साड़ी लपेट लेती थीं।

4- 80 के दशक में राज बब्बर बॉलीवुड का वह चमकता सितारा थे जिसकी एक झलक पाने के लिए लड़कियां दीवानी थीं। लेकिन राज बब्बर स्मिता पाटिल के प्यार में दीवाने थे।

5- स्मिता पाटिल ने फिल्मों में अपना करियर बनाने के बाद एक्टर से राजनेता बने राज बब्बर संग शादी कर ली। अब इनके बेटे प्रतीक बब्बर भी फिल्मों में अभिनय करते दिखाई देते ही रहते हैं।

अमिताभ के साथ इस संस्कारी एक्ट्रेस ने दिए थे बोल्ड सीन, शूटिंग के बाद कोने में बैठ रोती रही रातभर

6- स्मिता पाटिल से शादी करने से पहले ही राज बब्बर ने सज्जाद जाहिर की बेटी नादिरा शादी की थी। राज बब्बर ने स्मिता से शादी करने के लिए राज ने अपना घर और पहली पत्नी को छोड़ दिया था।

7- अमिताभ बच्चन ने एक बार खुलासा किया था कि स्मिता को कुली (1983) फिल्म की घटना के बारे में पहले से ही एक बुरा शगुन मिल गया था। लेकिन किसी ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया।

8- अमिताभ ने एक इंंटरव्यू में बताया था कि, कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान एक रात मुझे लगभग 2 बजे स्मिता पाटिल का फोन आया। मैं हाय-हैलो कुछ बोलता उससे पहले स्मिता ने मुझसे पूछा कि क्या मैं ठीक हूं। मैंने हाँ में उत्तर दिया। इसके बाद उन्होंने बताया कि वह मेरे बारे में एक बुरा सपना देख रही थी । ठीक एक दिन बाद शूटिंग के दौरान मेरे साथ जानलेवा हादसा हो गया।

9- स्मिता पाटिल मां बनने के 15 दिन बाद (13 दिसंबर 1986) को चल बसीं। उनकी मौत का कारण प्रसव के की वजह से हुए वायरल इन्फेक्शन को बताया गया था। स्मिता को वायरल इन्फेक्शन की वजह से ब्रेन इन्फेक्शन हुआ था

10- स्मिता पाटिल की एक आखिरी इच्छा थी। वो अपने मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत से कहा करती थीं कि दीपक जब मैं मर जाउंगी तो मुझे सुहागन की तरह तैयार करना। उनकी अंतिम इच्छा के मुताबिक़, दीपक ने उनके शव का सुहागन की तरह मेकअप भी किया था।

Hindi News / Dus Ka Dum / स्मिता पाटिल ने अमिताभ के लिए देखा था ये सपना जो अगली सुबह ही सच हो गया, जानें स्मिता के बारे में 10 खास बातें

ट्रेंडिंग वीडियो