scriptहैप्पी बर्थडे : हर भूमिका में फिट होते है नाना पाटेकर | Happy Birthday : Nana Patekar fits in every role | Patrika News
दस का दम

हैप्पी बर्थडे : हर भूमिका में फिट होते है नाना पाटेकर

नाना पाटेकर के अभिनय में एक विशेषता रही कि वह किसी भी तरह की भूमिका के लिए सदा उपयुक्त रहते हैं।

Dec 31, 2017 / 08:28 pm

जमील खान

Nana Patekar

भारतीय सिनेमा जगत में नाना पाटेकर को एक ऐसे बहुआयामी कलाकार के तौर पर जाना जाता है जिन्होंने नायक, सहनायक, खलनायक और चरित्र भूमिकाओं से दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है। नाना पाटेकर के अभिनय में एक विशेषता रही कि वह किसी भी तरह की भूमिका के लिए सदा उपयुक्त रहते हैं। फिल्म ‘खामोशी’ में एक ‘गूंगे’ की भूमिका हो या फिर ‘परिंदा’ और ‘अंगार’ जैसी फिल्म में मानसिक रूप से विक्षिप्त खलनायक की भूमिका में या फिर ‘तिरंगा’ या ‘क्रांतिवीर’ जैसी फिल्म में एक्शन से भरपूर किरदार इन सभी भूमिकाओं में उनका कोई जवाब न

Hindi News / Dus Ka Dum / हैप्पी बर्थडे : हर भूमिका में फिट होते है नाना पाटेकर

ट्रेंडिंग वीडियो