scriptPics: इस खास बीमारी को रोकने के लिए बनी थी कोकाकोला, अब हर सेकेंड इतनी बोतल गटक जाते हैं लोग | Patrika News
दस का दम

Pics: इस खास बीमारी को रोकने के लिए बनी थी कोकाकोला, अब हर सेकेंड इतनी बोतल गटक जाते हैं लोग

कोकाकोला की अब तक बनी बोतलों को 8ounce की बोतलों में एक के ऊपर एक रखा जाए तो पृथ्वी से लेकर चांद तक 2000 बार पहुंचा जा सकता है।

बाड़मेरMar 29, 2018 / 11:44 am

Vineeta Vashisth

coca cola fun facts
1/10

1886 में 29 मार्च के दिन पहली बार कोकाकोला का प्रोडक्शन हुआ था, और आपको जानकर अजीब लग सकता है कि शुरूआत में कोकाकोला को low libido, hiccups और jellyfish sting को ठीक करने के लिए किया गया था।

coca cola fun facts
2/10

पूरी दुनिया में हर सेकेंड कोकाकोला की 10 हजार 450 बोतलें पी जाती हैं।

coca cola fun facts
3/10

कोकाकोला कोल्ड ड्रिंक से लेकर एनर्जी ड्रिंक तक इतने प्रोडक्ट्स बनाती है, कि हर दिन एक प्रोडक्टस टेस्ट करने पर भी व्यक्ति को सारे ड्रिंक्स टेस्ट करने में 9 साल का वक्त लगेगा।

coca cola fun facts
4/10

दुनिया में कोकाकोला के दीवाने तो बहुत हैं लेकिन मैक्सिको में कोकाकोला सबसे ज्यादा पी जाती है।मैक्सिको में एक व्यक्ति एक साल में 745 बोतल कोक पीता है जबकि अमेरिका में ये संख्या 401 है।

coca cola fun facts
5/10

OK के बाद cocacola दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा समझा जाने वाला शब्द है।

coca cola fun facts
6/10

पहले साल कोकाकोला की सिर्फ 25 बोतलें बिकी थीं ये नंबर आज की तारीख में 1.8 बिलियन हो चुका है।

cocacola fun facts
7/10

कोकाकोला की अब तक बनी बोतलों को 8ounce की बोतलों में एक के ऊपर एक रखा जाए तो पृथ्वी से लेकर चांद तक 2000 बार पहुंचा जा सकता है।

cocacola fun facts
8/10

कोकाकोला स्पेस में पी जाने वाली पहली साफ्टड्रिंक थी।1985 में एस्ट्रोनॉट्स पिक्चर में दिख रहे कैन में लेकर इसे स्पेस गए थे।

cocacola fun facts
9/10

कोकाकोला के फेसबुक पेज पर 100 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

cocacola fun facts
10/10

पूरी दुनिया में सिर्फ नार्थ कोरिया और क्यूबा ऐसे देश हैं जहां कोकाकोला नहीं मिलती है।

Hindi News / Photo Gallery / Dus Ka Dum / Pics: इस खास बीमारी को रोकने के लिए बनी थी कोकाकोला, अब हर सेकेंड इतनी बोतल गटक जाते हैं लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.