27 और 28 मार्च को पड़ रही है शीतला अष्टमी, इन चीजों के भोग से देवी मां को करें प्रसन्न 1.ज्योतिष शास्त्री हरिओम दीक्षित के अनुसार
दिन के अनुसार उपाय करने से व्यक्ति की किस्मत तेज होती है। इससे उन्हें ग्रहों का साथ मिलेगा।
2.जिन लोगों का काम रविवार को अटकता है उन्हें इस दिन पान का पत्ता खाकर जाना चाहिए। इससे उनके काम में आ रही अड़चनें दूर होंगी। 3.सोमवार के दिन को बेहतर बनाने के लिए घर से बाहर जाते समय शीशे में अपना चेहरा देखकर निकलें। ऐसा करने से आपका पूरा दिन अच्छा जाएगा।
4.मंगलवार को मुसीबतों से बचने के लिए गुड़ खाकर जाएं। ऐसा करने से हनुमान जी की आप पर कृपा होगी। 5.अगर आप किसी इंटरव्यू या जरूरी काम के लिए बुधवार के दिन जा रहे हो। तो सूखी धनिया खाकर जाएं। आप चाहे तो अपनी जेब में धनिया रखकर भी ले जा सकते हैं।
सोमवार को आटे का शिवलिंग बनाकर करें ये उपाय, दूर होगी संतान प्राप्ति में आ रही दिक्कतें 6.गुरुवार को घर से बाहर जाते समय पीली सरसों के कुछ दाने मुंह में रखकर निकलें। ऐसा करने से बृहस्पति देव की आप पर कृपा रहेगी।
7.चूंकि शुक्रवार का दिन देवी मां का होता है। इसलिए इस दिन सफेद चीजें खाकर घर से निकलना शुभ रहता है। आप चाहे तो इस दिन दही खाकर बाहर जा सकते हैं। 9.शनिवार के दिन अदरक या देसी घी खाकर घर से निकलना अच्छा माना जाता है। क्योंकि शनि एक क्रूर ग्रह है और अदरक का झाग उनके गुस्से को कम करने में मदद करता है। इसलिए शनिवार के दिन इसके प्रयोग से मुसीबतों से बचाव होगा।
10.ज्योतिष शास्त्री हरिओम के अनुसार दिन के अनुसार अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल करने से ग्रह दोष दूर होते हैं। इससे व्यक्ति की तरक्की भी होती है।