1.अगर आप शनि की महादशा से पीड़ित हैं तो सरसों के तेल और काले तिल का उपाय बहुत कारगर साबित हो सकता है। इसके लिए आप शनिवार के दिन शनि मंदिर में सरसों के तेल में एक मुट्ठी काले तिल डालकर चढ़ाएं। ऐसा करने से शनि के प्रकोप से छुटकारा मिलेगा।
2.अगर आप कर्ज के बोझ तले दबे हैं तो शनिवार के दिन एक काले कपड़े में सवा किलो काली उड़द की दाल बांधकर किसी गरीब को दे दें। इससे शनि की साढ़े साती और ढयया में होने वाले नुकसान से बचाव होगा।
3.जिन लोगों की कुंडली में राहु-केतु अशुभ स्थिति में है उन्हें आज के दिन काले तिल का दान करना चाहिए। 4.शनि के प्रकोप से बचने के लिए शनिवार की शाम को काले तिल से बने व्यंजन काले रंग के कुत्ते को खिलाना चाहिए। ऐसा करने से शनि के प्रकोप से छुटकारा मिलेगा।
5.यदि आप या आपके परिवार में कोई व्यक्ति लंबे समय से बीमार चल रहा है तो हर शिवलिंग पर काले तिल अर्पित करें। इससे बुरा समय टलता है और व्यक्ति का दुर्भाग्य कम होता है। शिवलिंग पर काला तिल चढ़ाते समय दूध का भी प्रयोग करें।
6.यदि आपकी कुंडली में कालसर्प, पितृ दोष एवं शनि की दशा है तो आपको काले तिल का उपाय अपनाना चाहिए। इसके लिए आपको शनिवार को सरसो के तेल में काले तिल डालकर अपनी छाया उसमें देखें। अब इसे किसी मंदिर में व पीपल के पेड़ के नीचे रख दें।
7.कई लोगों के नया काम शुरू करने एवं व्यापार में दिक्कतें आती रहती है। इसे दूर करने के लिए हर रोज एक लोटे में शुद्ध जल भरकर उसमें काले तिल डालकर शिव जी को अर्पित करें। इस दौरान ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जाप करते रहें।
8.अगर आपके जीवन साथी के साथ आपकी अनबन हो रही है तो शनिवार के दिन शिव और पार्वती जी को बेलपत्र तथा शमी के पत्ते चढ़ाएं। इससे रिश्ते में आ रही कड़वाहट दूर होगी।
9.अगर आपके जीवन में काफी परेशानियां आ रही है तो शनिवार को पीपल के वृक्ष में काले तिल रख दें। इससे बुरा समय टल जाएगा। 10.यदि किसी की कुंडली में शनि खराब अवस्था में हों या शनि की साढ़ेसाती या ढय्या चल रही हो तो किसी पवित्र नदी में हर शनिवार काले तिल प्रवाहित करें। इससे दोषों से मुक्ति मिलेगी।