scriptसोमवार के दिन ज़रूर करें भगवान शंकर को प्रसन्न, दूर होंगे सारे संकट | effective pooja vidhi to get praise of god shanker | Patrika News
दस का दम

सोमवार के दिन ज़रूर करें भगवान शंकर को प्रसन्न, दूर होंगे सारे संकट

भगवान शंकर देवों के देव हैं।
सोमवार के दिन भगवान शंकर की पूजा से फायदा होता है।
भगवान शंकर जीवन को दोष मुक्त बनाते हैं।

Apr 22, 2019 / 09:57 am

नितिन शर्मा

shiv ji

सोमवार के दिन ज़रूर करें भगवान शंकर को प्रसन्न, दूर होंगे सारे संकट

नई दिल्ली। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हफ्ते का प्रत्येक दिन किसी ना किसी देवता से जुड़ा माना जाता है। विभिन्न दिनों के हिसाब से पूजा-पाठ करके हमें भगवान की कृपा पाने में सहायता मिलती है। वहीं भगवान शंकर की पूजा के लिए सप्ताह में सोमवार का दिन सबसे अधिक लाभकारी होता जिस दिन सच्चे मन से पूजा करने वाले व्यक्ति से भगवान ज़रूर प्रसन्न होते हैं। आइये जानते हैं कि सोमवार के दिन किस विधि से पूजा करने से फायदा मिलता है।

बॉलीवुड के इन हसीन और चर्चित चेहरों ने थामा राजनीति का दामन, आते ही कर दिया कमाल

1.सोमवार को भगवान शंकर की भक्ति, व्रत जो भी कार्य करें नियम से करें क्योंकि उनकी पूजा में नियमों का ध्यान रखना महत्वपूर्ण होता है।

2.सोमवार के दिन चंद्रमा की पूजा करने से भगवान शंकर को प्रसन्न किया जा सकता है धार्मिक तौर पर चंद्रमा की पूजा का खास महत्व बताया गया है।

3.प्राचीन काल से चली आ रही धार्मिक आस्था इस बात को महत्वपूर्ण बताती है कि सोमवार के दिन शिव जी की पूजा करने से अवश्य फायदा मिलता है।

4.कहा जाता है की सभी देवताओं में भगवान शंकर ही ऐसे देव है जो अपने भक्तों की पूजा से बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं और कठिनाइयों का अंत करते हैं।

5.अविवाहित लड़कियों के लिए सोमवार के दिन भगवान शंकर के व्रत रखने और उनकी पूजा करनी लाभकारी बताई जाती है इससे लड़कियों को अच्छा वर प्राप्त होता है।

तुलसी में होता है मां लक्ष्मी का वास, इसके पत्ते तोड़ने के नियम जानना आपके लिए है जरूरी

6.शिवलिंग के पूजन से सभी परेशानियों और रोगों का अंत होता है और निरंतर कार्य क्षेत्र में सफलता मिलती रहती हैं।

7.शिव जी का दूध और गंगा जल से अभिषेक करना चाहिए और उनके महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए महामृत्युंजय मंत्र भगवान शिव का सबसे महत्वपूर्ण मंत्र है।

8.शिलविंग पर धतूरा, भांग, आलू , चंदन , चावल आदी अर्पण करें और चंदन का तिलक लगाकर भगवान को धूप दीप भी अर्पण करें।

9.नारद पुराण में भी सोमवार की पूजा और व्रत करना उपयोगी बताया है और कहा गया है कि इस दिन भगवान शंकर और मां गौरी दोनों की पूजा करनी चाहिए।

10.अगर व्रत करते हैं तो दिन में केवल एक समय ही भोजन करें और भोजन से पूर्व भगवान शंकर को भोग ज़रूर अर्पण करें निरंतर जीवन में तरक्की मिलेगी।

Hindi News / Dus Ka Dum / सोमवार के दिन ज़रूर करें भगवान शंकर को प्रसन्न, दूर होंगे सारे संकट

ट्रेंडिंग वीडियो