scriptइन दोषों के कारण आपकी खुद का घर होने की इच्छा रह जाती है अधूरी | due to these dosh you are unable to fullfill desire | Patrika News
दस का दम

इन दोषों के कारण आपकी खुद का घर होने की इच्छा रह जाती है अधूरी

कुंडली दोष के कारण परेशानियां उत्पन्न होती हैं।
कुंडली में यदि दोष हैं तो कभी भी सफलता प्राप्त नहीं होगी।
मंगल ग्रह का दोष होने पर घर की इच्छा अधूरी रह सकती है।

 

Feb 20, 2019 / 10:41 am

नितिन शर्मा

इन दोषों के कारण आपकी खुद का घर होने की इच्छा रह जाती है अधूरी

इन दोषों के कारण आपकी खुद का घर होने की इच्छा रह जाती है अधूरी

नई दिल्ली। हर आदमी चाहता है कि उसका अपना खुद का एक मकान हो और इस चाहत को पूरा करने के लिए वह कठिन परिश्रम करता है। कठिन परिश्रम के बाद भी उसे असफलता का ही मुंह देखना पड़ता है तो ऐसे में उसकी कुंडली में किसी प्रकार का दोष हो सकता है जिस कारण उसे परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। कुंडली के दोष सफलता के मार्ग में रुकावट पैदा करते हैं और आपके घर की इच्छा पूरी नहीं होने देते हैं। कुंडली में मौजूद दोषों का निवारण करने के लिए कुछ उपाय करना फ़ायदेमंद साबित हो सकता है। आइये जानते हैं कि वे कौन से दोष है जिनके कारण यह समस्या उत्पन्न होती है और किन उपायों को करने से लाभ प्राप्त होता है।

1.आपकी कुंडली में मंगल की स्थिति इस बात पर निर्भर करती है कि आपके घर की इच्छा पूरी होगी या अधूरी ही रह जाएगी।

2.कुंडली में अगर मंगल शुभ है तो आपकी घर खरीदने की इच्छा पूरी हो सकती है क्योंकि मंगल को भूमि का कारक माना जाता है।

3.ज्योतिष के अनुसार कुंडली में शुक्र ग्रह का शुभ होना भी अत्यंत आवश्यक होता है क्योंकि यह दर्शाता है कि आपके घर की इच्छा पूरी होगी या नहीं।

4.कुंडली में यदि चंद्रमा खराब है तो इससे भी आपको परेशानियां झेलनी पड़ सकती है और आपकी घर बनाने इच्छा अधूरी रह सकती है।

5.इन दोषों का निवारण करने के लिए कुछ खास उपाय करने से लाभ मिलता है और इससे कुंडली में मौजूद दोष जल्दी ही खत्म होते हैं।

बुधवार को करें यह असरदार उपाय, जल्द बरसेगी गणेश जी की कृपा

6.इस दोष से बचने के लिए सबसे अच्छा उपाय है पूजा स्थान पर चाँदी का चोकोर आकार का टुकड़ा रख दें इससे दोष जल्दी ही समाप्त होते हैं।

7.वहीं अगर आप हाथ की अनामिका उंगली में तांबे या चाँदी का छल्ला पहन लेते हैं तो भी आपको कुंडली के इन दोषों से मुक्ति मिल सकती है।

8.साथ ही हनुमान जी को बूँदी के लड्डू का भोग अर्पण करने से भी आपको बहुत जल्दी लाभ प्राप्त हो सकता है और घर की इच्छा पूरी हो सकती है।

9.मंगलवार के दिन ग़रीब एवं ज़रूरतमंद को दान किया जाए तो भी इस प्रकार के दोष जल्दी ही समाप्त होते हैं। इस दिन आप ग़रीबों को मिठाई बांट सकते हैं।

10.साथ ही शुक्रवार का दिन भी इस इच्छा को पूरा करने की दृष्टि से उत्तम माना गया है इस दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

आंवले और शहद का ऐसे करें सेवन, महिलाओं को मिलेगा इसका खास लाभ

Hindi News / Dus Ka Dum / इन दोषों के कारण आपकी खुद का घर होने की इच्छा रह जाती है अधूरी

ट्रेंडिंग वीडियो