खुबह खाली पेट खा लें ये एक चीज, कैंसर समेत कई बीमारियों से होगा बचाव 1.ज्यादा पानी पीने से बार-बार लोगों को टॉयलेट जाना पड़ता है। इससे रात के समय नींद टूटती है। इसके अलावा इससे किडनी की समस्या पैदा हो सकती है।
2.खाना खाने के तुरंत बाद ज्यादा पानी पी लेने से खाना ठीक से पच नही पाता है। क्योंकि मेटाबॉलिज्म को तेज करने के लिए पेट से निकलने वाली गर्मी पानी पीने से ठंडी हो जाती है। इससे गैस्ट्रिक और कब्ज की शिकायत हो जाती है।
3.जरूरत से ज्यादा पानी पीने से दिमाग के सेल्स में पानी इक्कठा होने लगता है। इससे सेल्स मस्तिष्क में फैल नहीं पाते हैं और घाव बनने लगता है। 4.जरूरत से ज्यादा पानी पीने से खून बहुत पतला हो जाता है। इससे शरीर को पोषक तत्व नहीं मिल पाते हैं। जिसके चलते थकान लगने लगती है।
5.बहुत ज्यादा पानी पी लेने से शरीर में मौजूद सेल्स में पानी भरने लगता है। जिससे शारीरिक क्रिया प्रभावित होती है। महाशिवरात्रि पर पढ़ लें इनमें से कोई भी एक मंत्र, रातों रात बन जाएंगे धनवान
6.बहुत ज्यादा पानी पी लेने से ओवर डिहाइड्रेशन का शिकार हो सकते हैं। इससे मांसपेशियों में ऐंठन आ सकती है। 7.जरूरत से ज्यादा पानी पी लेने से दिल की धड़कनें तेज हो जा सकती हैं। कई बार खून के ज्यादा दौरान से दिल की धड़कन रुक भी सकती। इससे हार्ट हटैक का भी खतरा बन जाता है जो व्यक्ति को मौत की कगार पर ला सकता है।
8.जरूरत से ज्यादा पानी पीने से पाचन तंत्र खाने से पूरा पोषक तत्व नहीं निकाल पाता है। जिससे ज्यादातर खाना वेस्ट हो जाता है। बचा हुआ खाना शरीर में जमकर सड़ने लगता है। जिससे गैस बनती है।
9.बहुत ज्यादा पानी पीने से ब्ल्ड प्रेशर की बीमारी हो सकती है। क्योंकि इससे दिल को अपना काम करने के लिए ज्यादा प्रेशर लेना पड़ता है। 10.बहुत ज्यादा पानी पीने से हड्डियों में पानी भर सकता है। इससे बोन्स में बनने वाला बोन मैरो जूस की मात्रा पतली हो जाती है।