1.माना जाता है कि संजीवनी बूटी का पहाड़ उठाते हुए हनुमान जी की तस्वीर ना तो घर में लगाए और ना ही घर के मंदिर में।
2.इनके संदर्भ में शास्त्रों के हिसाब से कहा गया है कि हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर स्थिर होनी चाहिए और पूजा भी स्थिर अवस्था वाली तस्वीरों की करनी चाहिए।
3.साथ ही हनुमान जी द्वारा भगवान राम और लक्ष्मण को कंधे पर उठाए हनुमान जी की प्रतिमा घर में नहीं लगानी चाहिए कहा जाता है कि इनसे घर में अशांति हो सकती है।
4.इस प्रकार की तस्वीरे रखने से आपको शुभ की जगह अशुभ परिणाम झेलने पड़ सकते हैं और समस्याएं हावी होने लगती हैं।
5.हनुमान जी की इस प्रकार की तस्वीर भी घर में लगाए जिसमें उन्होने अपनी छाती चीर रखी हो इस प्रकार की तस्वीर को भी अशुभ माना जाता है।
बुधवार को गणेश जी की पूजा में करें हरी चीज़ों का खास इस्तेमाल मिलेगा फायदा
6.कहा जाता है कि इस ऐसी तस्वीरे समस्याओं को कम करने की जगह अधिक बढ़ा देती हैं और इसका असर आपके जीवन को नुकसान में डाल सकता है।
7.वहीं लंका दहन का चित्रण करती हुई तस्वीरे भी घर में लगाने से बचें वरना आप परेशानी में पड़ सकते हैं इस तरह की तस्वीरे सुख और समृद्धि को खत्म करती हैं।
8.क्रोधित अवस्था वाली हनुमान जी की कोई भी मूर्ति घर में नहीं रखनी चाहिए ऐसी तस्वीरे ही घर में नकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश को बढ़ाती हैं।
9.आशीर्वाद मुद्रा वाली और स्थिर बैठे हुए हनुमान जी की प्रतिमा घर में लगाए इसका फायदा मिलेगा और आपको जीवन में निरंतर सफलता प्राप्त होगी।