1.कई अलग-अलग प्रकार की चीज़ों का दान करने से आपको विभिन्न प्रकार के फायदे मिलते हैं इसलिए आप अपनी समस्या के हिसाब से चीज़ों का दान करके फायदा उठा सकते हैं।
2.अगर बात करें शारीरिक दुर्बलता से निजात पानी की तो आपको घी का दान करना चाहिए इससे जल्दी ही आपकी शारीरिक कमज़ोरी दूर होती है।
3.जीवन का बुरा समय समाप्त करने के लिए और नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव को कम करने के लिए आपको नमक का दान करना चाहिए।
4.काले तिल का दान करने से आपको भय से मुक्ति मिलती है इसी के साथ काले तिल का दान आपको भगवान विष्णु की कृपा पाने में सहायक होगा।
5.ग़रीबों को अन्न का दान करना अच्छा माना जाता है कहा जाता है कि अन्न का दान करने से घर में हमेशा अन्न के भंडार भरे रहते हैं और बरकत होती है।
बेरोज़गारी से छुटकारा पाने के लिए आज ही घर में लाकर रखें यह चीज़, जल्दी मिलेगा फायदा
6.वस्त्रों का दान उत्तम दान माना जाता है इससे आपको आर्थिक समस्याओं से लड़ने की शक्ति मिलती है लेकिन ध्यान रखें कि फटे कपड़ों का दान बिल्कुल ना करें।
7.भोजन का दान करना भी अच्छा होता है इससे जीवन के प्रत्येक कार्य में सफलता मिलती है और निश्चित रूप से जीवन दोष मुक्त बनता है।
8.लोहे का दान करना चाहिए इससे आपको शनि दोष के कारण होने वाली समस्याएं नहीं झेलनी पड़ती है साथ ही शरीर रोग मुक्त बनता है।
9.गाय और भूमि का दान करना शास्त्रों के हिसाब से अत्यंत लाभकारी माना गया है जो व्यक्ति इनका दान करता है वह पितृ दोषों से मुक्त होता है।
10.ज़रूरतमंद को औषधि का दान करने से सुख की प्राप्ति होती है और भगवान की कृपा प्राप्त करने में जल्दी सहायता मिलती है।