scriptगाड़ी में लगी नंबर प्लेट में छिपे हैं उसके दस राज | do you know the meaning behind colors of number plate on vehicle | Patrika News
दस का दम

गाड़ी में लगी नंबर प्लेट में छिपे हैं उसके दस राज

आपने कभी नोटिस किया है, कि सड़क पर चलने वाली गाड़ियों के नंबर प्लेट ही नहीं उन नंबर प्लेट्स के कलर्स भी अलग-अलग होते हैं।

May 01, 2018 / 11:59 am

Pragati Bajpai

number plates

आपने कभी नोटिस किया है, कि सड़क पर चलने वाली गाड़ियों के नंबर प्लेट ही नहीं उन नंबर प्लेट्स के कलर्स भी अलग-अलग होते हैं।दरअसल ये रंग वो गाड़ी किस काम आने वाली है, इसके आधार पर दिये जाते हैं।तो चलिए आज आपको बताते हैं कि रंग-बिरंगी नंबर प्लेट्स के मकसद। ताकि आप दूर से गाड़ी की प्लेट देखकर जान सकें कि गाड़ी आपके काम की हैं या नहीं।

Hindi News / Dus Ka Dum / गाड़ी में लगी नंबर प्लेट में छिपे हैं उसके दस राज

ट्रेंडिंग वीडियो