scriptचैत्र नवरात्रि 2019 : इन नौ दिनों में कर लें इनमें से कोई भी एक काम, खुल जाएगा भाग्य | Chiatra Navratri 2019: do one of this remedy, maa durga will bless you | Patrika News
दस का दम

चैत्र नवरात्रि 2019 : इन नौ दिनों में कर लें इनमें से कोई भी एक काम, खुल जाएगा भाग्य

चैत्र नवरात्रि में घर की छत पर पताका फहराने से तरक्की होगी
नवरात्रि के नौ दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से देवी प्रसन्न होती हैं

Apr 06, 2019 / 10:51 am

Soma Roy

chaitra navratri upay

चैत्र नवरात्रि 2019 : इन नौ दिनों में कर लें इनमें से कोई भी एक काम, खुल जाएगा भाग्य

नई दिल्ली। चैत्र नवरात्रि में देवी मां की आराधना करने से व्यक्ति पर दुर्गा जी की कृपा होती है। इससे व्यक्ति के सारे काम बन जाते हैं। अगर नवरात्रि के नौ दिनों तक ज्योतिष शास्त्र में बताए कुछ खास उपाय अपनाए जाए तो व्यक्ति के भाग्य खुल सकते हैं।
चैत्र नवरात्रि 2019 : आज से व्रत की हुई शुरुआत, इन 9 दिनों तक देवी मां को लगाएं इन चीजों का भोग

1.नवरात्रि के पहले दिन सुबह स्नान के बाद घर की छत पर लाल रंग की ध्वजा फहराएं। साथ ही शंख बजाएं। इससे घर में सकारात्मकता आएगी। साथ ही आपको किस्मत का भी साथ मिलेगा।
2.नवरात्रि में कलश की स्थापना करने एवं देसी घी का दीपक जलाएं। ऐसा करने से व्यक्ति की सारी मनोकामनाएं पूरी होंगी।

3.नवरात्रि के नौ दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से देवी मां आपकी रक्षा करेंगी। इससे आपकी तरक्की भी होगी।
4.पूजन का ज्यादा फल प्राप्त करने के लिए कलश स्थापना के स्थान पर कुश का आसान बिछाकर जप करें। इससे मंत्र का असर दोगुना होगा।

5.नवरात्रि के दिनों में देवी मां को मिश्री और मखाने चढ़ाने चाहिए। इससे आपके जीवन में खुशहाली आएगी।
चैत्र नवरात्रि 2019 : इन 10 में से कर लें किसी भी एक मंत्र का जाप, दूर होंगी परेशानियां

6.मां दुर्गा को अष्टमी के दिन हलवा और चने का भोग लगाएं। इससे आपके जीवन में आ रही कठिनाइयां दूर होंगी।
7.नवरात्रि में कई लोग कलश की स्थापना करके अखंड ज्योति भी जलाते हैं। अगर आप भी दीपक जला रहे हैं तो इसमें कच्चे सूत की सवा हाथ की बाती डालें।

8.जो लोग धन प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें नवरात्रि में देवी दुर्गा को पांच सुपारी और कौड़ियां चढ़ानी चाहिए। अब पूजन के बाद इसे अपनी तिजोरी में रख देना चाहिए। ऐसा करने से धन की बढ़ोत्तरी होगी।
9.मां दुर्गा को चैत्र नवरात्रि पर कमल गट्टे की माला चढ़ाना भी अच्छा माना जाता है। इससे देवी मां प्रसन्न होती है। जिसके फलस्वरूप घर में समृद्धि आएगी।

10.चैत्र नवरात्रि के किसी भी दिन देवी मां के किसी मंदिर में श्रृंगार का सामान भेंट करें। आप चाहे तो इसे किसी विवाहित महिला को भी दे सकती हैं। इससे वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा।

Hindi News / Dus Ka Dum / चैत्र नवरात्रि 2019 : इन नौ दिनों में कर लें इनमें से कोई भी एक काम, खुल जाएगा भाग्य

ट्रेंडिंग वीडियो