लाल कपड़े में पीली सरसों रखकर करें ये काम, दूर होंगी नौकरी में आ रही परेशानियां 1.ज्योतिष शास्त्री हरिशंकर त्रिपाठी के अनुसार गुरुवार के दिन पीले कपड़े पहनकर केले के पेड़ पर जल चढ़ाएं। इस दौरान “ऊं नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का 21 बार जाप करें। ऐसा करने से आपकी किस्मत तेज होगी और आपके सारे काम बनने लगेंगे।
2.जिन लोगों की कुंडली में बृहस्पति ग्रह कमजोर है उन्हें गुरुवार के दिन विष्णु जी और शिव जी को बेसन के लड्डू चढ़ाने चाहिए। इससे दोष का प्रभाव कम होगा। 3.बृहस्पति ग्रह की स्थिति को मजबूत करने के लिए आज के दिन किसी ब्राम्हण को पीली वस्तुओं का दान जैसे – चने की दाल, पीला कपड़ा आदि देना शुभ माना जाता है।
4.अगर आपके हर काम में रुकावटें आती रहती हैं तो आप गुरुवार के निद ॐ बृं बृहस्पतये नमः मंत्र का जाप करें। इससे मुसीबतों से छुटकारा मिलेगा। 5.जिन बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लगता है उन्हें गुरुवार के दिन पीले वस्त्र पहनने चाहिए। साथ ही किसी मंदिर में या ब्राम्हण को किताबें भेंट करनी चाहिए। इससे बृृहस्पतिदेव की आप पर कृपा होगी।
गले हुए केले को फेंकने की करते हैं गलती तो जान लें ये बात, इन बीमारियों से हो सकता है बचाव 6.जिन लोगों की शादी नहीं हो रही है उन्हें गुरुवार का व्रत रखना चाहिए। इससे आपको मनचाहा पार्टनर मिलेगा।
7.गुरुवार का व्रत रखने पर पीली चीजों का सेवन करें। साथ ही चने की दाल, गुड़ और मुनक्के से विष्णु भगवान की पूजा करें। 8.घर में सुख-समृद्धि के लिए आज के दिन घर में सत्यनारायण की कथा कराना भी अच्छा माना जाता है। इससे खुशहाली आएगी।
9.धन की प्राप्ति के लिए विष्णु जी के पास हल्दी की पांच साबुत गाठें रखें। साथ ही एक रुपए का सिक्का रखें। अब पूजन के बाद इसे पीले कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दें। इससे रुपए-पैसों की बढ़ोत्तरी होगी।
10.गुरुवार के दिन बृहस्पति भगवान की कथा पढ़ने से भी व्यक्ति को सुख-शांति की प्राप्ति होती है।